लखनऊ: राहुल गांधी को पाकिस्तान से आए आम के तोहफे के जवाब में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अंकुश त्रिपाठी की ओर से उनको एक कमर्शियल वेबसाइट के जरिए आम भेजे गए थे. डॉ. अंकुश त्रिपाठी ने आम राहुल गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास के पते पर भेजा था. लेकिन कमर्शियल वेबसाइट ने डिलीवर नहीं किया गया.
गौरतलब है कि राहुल गांधी समेत विपक्ष के कुछ सांसदों को पाकिस्तान की ओर से आम की पेटियां भेजी गई हैं. पाकिस्तान से आम आने को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार विरोध कर रही है. इस विरोध में अब उत्तर प्रदेश सरकार के जनसंपर्क अधिकारी पर भाजपा के नेता अंकुश त्रिपाठी भी शामिल हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह के PRO ने कमर्शियल वेबसाइट के जरिए के जरिए चौसा और लंगड़ा आम 10 जनपथ के पते पर भेजे थे. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा था कि 'राहुल गांधी पाकिस्तान के साथ उत्तर प्रदेश के भी इन आम का स्वाद ले लीजिए'. लेकिन अंकुश त्रिपाठी ने यह जानकारी दी की आम की डिलीवरी फेल हो गई है. इसके साथ ही कमर्शियल वेबसाइट ने आम की भुगतान की गई राशि वापस करने को कहा है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने कुछ कार्यकर्ताओं को मंत्रियों का जनसंपर्क अधिकारी बनवाने के लिए सरकार से सिफारिश की जाती है. उनमें से एक डॉ. अंकुश त्रिपाठी भी हैं. योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में वह ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के PRO थे. अब दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह के जनसंपर्क अधिकारी हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले अंकुश इन दिनों भाजपा के मीडिया विभाग में भी सहयोग कर रहे हैं. समय-समय पर भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की प्रेस वार्ता में नजर आते हैं. अब सीधे विपक्ष के राष्ट्रीय नेताओं से सोशल मीडिया पर मोर्चा लेते हुए भी नजर आ रहे हैं.