सरायकेला: चंपाई सोरेन के तेवर से ऐसा लग रहा है कि वो पूरी तरह से रेस हो चुके हैं. कोल्हान में अपनी पैठ और सियासी जमीन और गहरा करने की शायद उन्होंने ठान ली है. खुद की पार्टी बनाने का दावा करने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंत्री चंपाई सोरेन अब दौरे पर निकल गए हैं.
दिल्ली से वापस लौटने के बाद चंपाई सोरेन ने अलग पार्टी बनाने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में गुरुवार को वे खरसावां शहीद बेदी स्थल पहुंचे, जहां शहीद स्थल पर माथा टेक नए अध्याय शुरुआत की घोषणा की. चंपाई सोरेन ने कहा कि नए अध्याय शुरुआत को लेकर इनका यह खरसावां दौरा है. आगे कोल्हान की सभी 14 सीटों का दौरा कर अपने द्वारा बनाए जाने वाले नये संगठन को मजबूत करेंगे.
चंपाई सोरेन ने साफ किया है कि अब वे कोल्हान पर फोकस कर रहे हैं. एक दिन पूर्व नए संगठन बनाने की घोषणा के साथ चंपाई ने कहा है कि एक सप्ताह के भीतर पूरी तस्वीर और स्थिति साफ हो जाएगी. खरसावां शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि देने के बाद चंपाई सोरेन अपने समर्थकों से मिले इसके बाद वे चाईबासा को निकल गए. वहां भी वो विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं.
कल एक सड़क दुर्घटना में मेरी सुरक्षा में तैनात चालक सह सुरक्षाकर्मी विनय कुमार बाँसिंह का निधन हो गया था।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 22, 2024
आज प. सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड अंर्तगत भोया गांव में उनकी समाधि स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर, उन्हें श्रद्धांजलि दिया। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं। pic.twitter.com/OqZBtEO1lE
हादसे में मारे गये एस्कॉर्ट गाड़ी के चालक के परिजनों से मिले चंपाई
दो दिन पूर्व दिल्ली से देर रात लौटने के बाद मंत्री चंपाई सोरेन के एस्कॉर्ट गाड़ी में शामिल चालक विनय कुमार बान सिंह की भीषण दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी. इस पर चंपाई सोरेन समर्थकों के साथ गुरुवार को खरसावां स्थित चालक के गांव भोया पहुंचे. जहां उन्होंने चालक की समाधि पर पहुंचकर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए चंपाई सोरेन ने हरसंभव सहायता की बात कही.
इसे भी पढ़ें- मंत्री चंपाई सोरेन की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, पांच जवान घायल - escort vehicle met with accident
इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन अपनी पार्टी बनाकर दिखाएंगे ताकत, समर्थकों से बात कर लिया फैसला - Champai Soren will form party
इसे भी पढ़ें- दिल्ली से सरायकेला लौटे चंपाई सोरेन, कहा- राजनीति से नहीं लूंगा संन्यास, दो विकल्प अब भी हैं मौजूद - Champai Soren statement