ETV Bharat / state

'हम बिहार में फ्री बिजली देने के खिलाफ' बोले मंत्री बिजेंद्र यादव- 'पहले ही सब्सिडी बहुत दे रहे' - free electricity in Bihar - FREE ELECTRICITY IN BIHAR

Bijendra Yadav: एक तरफ महागठबंधन, सरकार बनाने पर जनता को फ्री बिजली देने का वादा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार फ्री बिजली के सख्त खिलाफ नजर आ रहे हैं. बिहार सरकार ने बिजली पर भारी रियायत देने की बात कहते हुए मुफ्त में बिजली देने से साफ इनकार कर दिया है.

free electricity in Bihar
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2024, 5:01 PM IST

पटना: बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने साफ-साफ 2025 का लक्ष्य जनता को बता दिया है. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां जारी है. जनता को अपने पाले में करने के लिए कई हथकंडे अभी से अपनाए जाने लगे हैं. पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही. फिर कांग्रेस ने भी फ्री बिजली का दांव खेला. विपक्ष से अलग नीतीश कुमार ने अपना एजेंडा तैयार किया है और फिलहाल नीतीश सरकार बिजली का फ्री कार्ड खेलने के मूड में नहीं है.

फ्री बिजली नहीं देंगे नीतीश कुमार: दरअसल गुरुवार को बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया. इस कांफ्रेंस में बिजेंद्र यादव ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. स्मार्ट मीटर को लेकर उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कटाक्ष किया और कहा कि 2025 तक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हम पहले से ही बिहार में मुफ्त बिजली देने के खिलाफ हैं.

मंत्री बिजेंद्र यादव (ETV Bharat)

"बहुत स्टेट अलग-अलग धंधा करता है तो क्या हम भी वही काम करे. हमारे पास गरीब उपभोक्ता ज्यादा है. अन्य राज्यों में इंडस्ट्री ज्यादा है, इसलिए उनको फायदा होता है. उससे हमारी तुलना मत कीजिए. हमलोग पहले से ही फ्री बिजली के खिलाफ हैं. अभी 15 हजार करोड़ से ज्यादा सब्सिडी दिया जा रहा है. लोगों को जो बिल जाता है उसमें लिखा होता है कि बिल कितना है और सब्सिडी कितना है."- बिजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार सरकार

आरजेडी ने खेला फ्री बिजली का दांव: पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐलान करते हुए कहा था कि अगर आरजेडी सरकार बनी तो हम 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे. पूरे प्रदेश के लोग बिजली के बिल से परेशान हैं. देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिलती है.

कांग्रेस ने भी की घोषणा: वहीं आरजेडी के बाद कांग्रेस ने भी बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है. बता दें कि बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसके खिलाफ विपक्ष ने बड़े आंदोलन की तैयारी की है.

स्मार्ट मीटर के खिलाफ विपक्ष: स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस नीतीश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने वाली है. आंदोलन की शुरुआत के लिए नालंदा को चुना गया है. 30 सितंबर को प्रखंड स्तरीय प्रेस-कांफ्रेंस किया जाएगा. वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से लेकर 7 अक्टूबर तक सभी जिला मुख्यालयों पर स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. आंदोलन का समापन 16 अक्टूबर को भभुआ में होगा.

ये भी पढ़ें

'200 यूनिट फ्री बिजली देंगे..', अब स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, 30 सितंबर से आंदोलन - CONGRESS ON SMART METER

'हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे,' चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान - Tejashwi Yadav

कई राज्यों में हिट फ्री का फंडा बिहार में भी होगा फिट ? तेजस्वी के बयान की ये रही इनसाइड स्टोरी - POLITICS ON FREE ELECTRICITY

पटना: बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने साफ-साफ 2025 का लक्ष्य जनता को बता दिया है. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां जारी है. जनता को अपने पाले में करने के लिए कई हथकंडे अभी से अपनाए जाने लगे हैं. पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही. फिर कांग्रेस ने भी फ्री बिजली का दांव खेला. विपक्ष से अलग नीतीश कुमार ने अपना एजेंडा तैयार किया है और फिलहाल नीतीश सरकार बिजली का फ्री कार्ड खेलने के मूड में नहीं है.

फ्री बिजली नहीं देंगे नीतीश कुमार: दरअसल गुरुवार को बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया. इस कांफ्रेंस में बिजेंद्र यादव ने विपक्ष पर जमकर हमला किया. स्मार्ट मीटर को लेकर उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कटाक्ष किया और कहा कि 2025 तक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हम पहले से ही बिहार में मुफ्त बिजली देने के खिलाफ हैं.

मंत्री बिजेंद्र यादव (ETV Bharat)

"बहुत स्टेट अलग-अलग धंधा करता है तो क्या हम भी वही काम करे. हमारे पास गरीब उपभोक्ता ज्यादा है. अन्य राज्यों में इंडस्ट्री ज्यादा है, इसलिए उनको फायदा होता है. उससे हमारी तुलना मत कीजिए. हमलोग पहले से ही फ्री बिजली के खिलाफ हैं. अभी 15 हजार करोड़ से ज्यादा सब्सिडी दिया जा रहा है. लोगों को जो बिल जाता है उसमें लिखा होता है कि बिल कितना है और सब्सिडी कितना है."- बिजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार सरकार

आरजेडी ने खेला फ्री बिजली का दांव: पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐलान करते हुए कहा था कि अगर आरजेडी सरकार बनी तो हम 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे. पूरे प्रदेश के लोग बिजली के बिल से परेशान हैं. देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिलती है.

कांग्रेस ने भी की घोषणा: वहीं आरजेडी के बाद कांग्रेस ने भी बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है. बता दें कि बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसके खिलाफ विपक्ष ने बड़े आंदोलन की तैयारी की है.

स्मार्ट मीटर के खिलाफ विपक्ष: स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस नीतीश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने वाली है. आंदोलन की शुरुआत के लिए नालंदा को चुना गया है. 30 सितंबर को प्रखंड स्तरीय प्रेस-कांफ्रेंस किया जाएगा. वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से लेकर 7 अक्टूबर तक सभी जिला मुख्यालयों पर स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. आंदोलन का समापन 16 अक्टूबर को भभुआ में होगा.

ये भी पढ़ें

'200 यूनिट फ्री बिजली देंगे..', अब स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, 30 सितंबर से आंदोलन - CONGRESS ON SMART METER

'हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे,' चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान - Tejashwi Yadav

कई राज्यों में हिट फ्री का फंडा बिहार में भी होगा फिट ? तेजस्वी के बयान की ये रही इनसाइड स्टोरी - POLITICS ON FREE ELECTRICITY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.