पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने 1 अक्टूबर से स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है. उसको लेकर गुरुवार को बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बातें कही हैं. उन्होंने कहा है कि स्मार्ट मीटर लगने से आम लोगों को काफी फायदा हो रहा है. बिहार में 50 लाख लोगों के घर में स्मार्ट मीटर लगा हुआ है. कहीं से कोई लोग कोई विरोध नहीं कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल राजनीति करने के लिए स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही है.
'जगदा बाबू के घर भी स्मार्ट मीटर': बिजेंद्र यादव ने राष्ट्रीय जनता दल पर कई तरह के आरोप लगाए और साफ-साफ कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने का काम वर्ष 2025 तक पूरा करना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह निर्देश है. वह काम ऐसे ही तेजी में होते रहेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह हैं, उनके घर में तीन स्मार्ट मीटर लगा हुआ है. सभी स्मार्ट मीटर का बिल हमारे पास है.
"उनके नाम से जो स्मार्ट मीटर लगा है, उसमें पहले से कम बिल दिख रहा है तो फिर किस तरह से वह कह रहे हैं कि स्मार्ट मीटर में बिजली बिल की गड़बड़ी हो रही है. राष्ट्रीय जनता दल के लोगों को यह जवाब देना चाहिए कि वर्ष 2016 से पहले बिहार में घर-घर बिजली क्यों नहीं थी. राजद भ्रष्टाचार के खिलाफ जो आंदोलन करने की बात करता है जब वह सत्ता में थे तो कितना भ्रष्टाचार किया यह भी बिहार की जनता जानती है."- बिजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार सरकार
'उनका विरोध जायज नहीं'-ऊर्जा मंत्री: ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर जो उनका (जगदानंद सिंह) विरोध है, वह कहीं से भी जायज नहीं है. बिहार स्मार्ट मीटर लगाने में सबसे आगे है और कई प्रदेश के लोग भी यहां पर आकर के यह कह चुके हैं कि बहुत अच्छा काम हुआ है. बिजली के क्षेत्र में हमने घर-घर बिजली पहुंचाने का काम किया है. केंद्र सरकार का भी लगातार सहयोग रहा है और केंद्र सरकार की जो नीति है, उसी के तहत हम लोग काम कर रहे हैं.
'स्मार्ट मीटर को तोड़ने पर होगी कार्रवाई': उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर का विरोध करना राष्ट्रीय जनता दल का राजनीतिक मुद्दा है. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या स्मार्ट मीटर लगाने से अगर राजद के लोग रोकेंगे विपक्ष के लोग आंदोलन करेंगे, स्मार्ट मीटर को तोड़ कर फेंकेंगे तो उन्होंने कहा कि उन पर कार्रवाई होगी. जो कानून बना है, उसके तहत वैसे लोगों पर कार्रवाई होगी जो स्मार्ट मीटर को तोड़फोड़ कर फेंकेंगे.
'2025 तक बिहार के सभी घरों में स्मार्ट मीटर':कुल मिलाकर देखें तो राष्ट्रीय जनता दल ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ जिस आंदोलन को करने की बात कही है, उसपर बिजली मंत्री बिजेंद्र यादव ने जमकर निशाना साधा है और साफ-साफ कहा है कि बिहार में स्मार्ट मीटर लगने का काम जारी रहेगा. लक्ष्य के मुताबिक वर्ष 2025 तक बिहार के सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में 8000 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है और वह खपत पूरा किया जा रहा है. यह हमारे विभाग की सबसे अच्छी सफलता है.
आरजेडी का आंदोलन का ऐलान: बता दें कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरजेडी हमलावर है और बिजली चोरी और अनियमितताओं को रोकने में इसे असफल बता रही है. साथ ही इसके खिलाफ प्रदेश में आंदोलन का ऐलान किया गया है. जदगानंद सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर जहां-जहां लग रहा है, उसका लोग विरोध कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली बिल अधिक आ रहा है. 1 अक्टूबर से RJD इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें
'स्मार्ट मीटर उखाड़ फेंको' 1 अक्टूबर से RJD का आंदोलन, जगदानंद सिंह का ऐलान - smart meters in Bihar