ETV Bharat / state

मंत्री बसंत सोरेन ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को दिया धन्यवाद, कहा- मर्दों से टकराना ठीक नहीं - lok sabha election 2024

Basant Soren on MP Nishikant Dubey. मंत्री बसंत सोरेन ने निशिकांत दुबे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जेएमएम में सभी मर्द होते हैं. मर्दों से टकराना ठीक नहीं होता है. वहीं नलिन सोरेन ने कहा कि दुमका सीट जीतकर वो शिबू सोरेन को गुरू दक्षिणा देंगे.

Minister Basant Soren retaliated on the statement of MP Nishikant Dubey
Minister Basant Soren retaliated on the statement of MP Nishikant Dubey
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 8, 2024, 8:00 AM IST

Updated : Apr 8, 2024, 9:03 AM IST

सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री बसंत सोरेन

दुमकाः मंत्री बसंत सोरेन ने झामुमो के घोर विरोधी भाजपा नेता निशिकांत दुबे को धन्यवाद दिया है. रविवार की देर शाम दुमका स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद ने अपने बयान में मुझे मर्द कहा तो उनका धन्यवाद. उन्हें यह जानना चाहिए कि झामुमो से जुड़े लोग मर्द ही होते हैं और मर्दों से टकराना अच्छी बात नहीं होती. गौरतलब है कि दुमका में दो दिन पूर्व निशिकांत दुबे ने कहा था कि जैसे ही कल्पना सोरेन राज्य की मुख्यमंत्री बनेंगी वैसे ही बसंत सोरेन, जो मर्द आदमी है वे अपने पिता की विरासत को भाभी के हाथ में देना पसंद नहीं करेंगे और झामुमो छोड़ देंगे.

एक साथ दुमका पहुंचे बसंत सोरेन और झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन

मंत्री बसंत सोरेन दुमका से झामुमो के प्रत्याशी नलिन सोरेन के साथ रविवार की देर शाम दुमका पहुंचे. इस दौरान महेशपुर के विधायक प्रो स्टीफन मरांडी भी साथ थे. इन नेताओं का कई स्थानों पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. दुमका के खिजुरिया स्थित आवास में मीडिया से बातचीत में मंत्री बसंत सोरेन ने भाभी सीता सोरेन को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने के सवाल पर कहा कि वे परिवार की सदस्य हैं, लेकिन चुनाव मैदान में सामने परिवार नहीं प्रत्याशी होता है. हम चुनाव की तरह ही लड़ेंगे.

उन्होंने डॉ निशिकांत दुबे काे धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने बयान दिया है कि बसंत सोरेन मर्द है. निशिकांत दुबे ने अपने दल के लोगों को यह बताने का काम किया है कि झामुुमो में मर्द ही होते हैं और मर्दों से टकराना ठीक बात नहीं होती. बसंत सोरेन ने कहा कि निशिकांंत दुबे किस ओझागुणी के दम पर ये यह बात कह रहे हैं. ये सबको पता है कि किस ओझागुणी के जरिये उन्होंने हेमंत जी को जेल भेजा है.

उन्होंने कहा कि हमलोग भी झाड़-फूंक जानते हैं. हमारे समाज में भी झाड़-फूंक बहुत बढ़िया होता है. कहा कि उम्मीद है हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार के दौरान होंगे, अगर नहीं होंगे, तो उनके विचार हमारे साथ होंगे. यहां के घर-घर में हेमंत बसता है तो सभी घर में हमारे स्टार प्रचारक हैं.

गुरू दक्षिणा में दुमका लोकसभा की सीट देंगे- नलिन सोरेन

दुमका पहुंचने के बाद झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने बसंत सोरेन के साथ शहर के पोखरा चौक पहुंचकर सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इससे पूर्व इन दोनों का झामुमो कार्यकर्ताओं ने कई जगह स्वागत किया. प्रेस कान्फ्रेंस में नलिन सोरेन ने सीता सोरेन द्वारा आशीर्वाद में जीत मांगने पर कहा कि भतीजी के रूप में उन्हें घर में आशीर्वाद जरूर देंगे. लेकिन जब वे चुनावी रण में हैं, तो वहां आशीर्वाद नहीं रण होगा. भारी मतों के अंतर से झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत होगी. वे दुमका लोकसभा सीट को भारी अंतर से जीतकर गुरूजी को गुरू दक्षिणा देने का काम करेंगे.

हमारी लड़ाई सीता सोरेन से नहीं भाजपा से - स्टीफन मरांडी

झामुमो के वरिष्ठ नेता और महेशपुर के विधायक स्टीफन मरांडी में कहा कि अच्छी चुनावी रणनीति बनाकर काम करेंगे. गुरूजी जितनी बार लोकसभा चुनाव लड़े हैं, सबकी व्यवस्था हमने की है. गुरूजी अस्वस्थता के कारण आज क्षेत्र में नहीं हैं, लेकिन उनके मार्गदर्शन में हमलोगों ने जितना चुनाव लड़ा है, उस अनुभव का लाभ हमलोगों के पास है. संगठनात्मक दृष्टिकोण से हम कहीं कमजोर नहीं हुए हैं.

पिछली भाजपा सरकार की कारनामों की वजह से झामुमो की सरकार बनी. जिसमें लोगों का मनोबल उंचा हुआ है. एक आदिवासी युवा मुख्यमंत्री बना, राज्य का नेतृत्व कर रहा था, षड़यंत्र कर उसे जेल भेजा गया ताकि वह चुनाव में कैंपेन न कर सके. हेमंत सोरेन को जेल भेजने के बाद भाजपा ने परिवार की कमजोर कड़ी सीता सोरेन को पार्टी में लाकर दूसरा एटेंप्ट लिया है. हमारे संगठन पर उनके जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हमारी लड़ाई सीता सोरेन से नहीं भाजपा से है.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर जेएमएम मुखर, मंत्री बसंत सोरेन और विधायक मथुरा महतो ने की निंदा

दुमका में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, कहा- बसंत सोरेन जल्द छोड़ देंगे झामुमो, हेमंत सोरेन के नाम है बेनामी संपत्ति

...तो नहीं करूंगा चुनाव प्रचार, सीधे लेने जाऊंगा रिजल्ट, आखिर ऐसा क्यों बोले सांसद निशिकांत दुबे

सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री बसंत सोरेन

दुमकाः मंत्री बसंत सोरेन ने झामुमो के घोर विरोधी भाजपा नेता निशिकांत दुबे को धन्यवाद दिया है. रविवार की देर शाम दुमका स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद ने अपने बयान में मुझे मर्द कहा तो उनका धन्यवाद. उन्हें यह जानना चाहिए कि झामुमो से जुड़े लोग मर्द ही होते हैं और मर्दों से टकराना अच्छी बात नहीं होती. गौरतलब है कि दुमका में दो दिन पूर्व निशिकांत दुबे ने कहा था कि जैसे ही कल्पना सोरेन राज्य की मुख्यमंत्री बनेंगी वैसे ही बसंत सोरेन, जो मर्द आदमी है वे अपने पिता की विरासत को भाभी के हाथ में देना पसंद नहीं करेंगे और झामुमो छोड़ देंगे.

एक साथ दुमका पहुंचे बसंत सोरेन और झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन

मंत्री बसंत सोरेन दुमका से झामुमो के प्रत्याशी नलिन सोरेन के साथ रविवार की देर शाम दुमका पहुंचे. इस दौरान महेशपुर के विधायक प्रो स्टीफन मरांडी भी साथ थे. इन नेताओं का कई स्थानों पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. दुमका के खिजुरिया स्थित आवास में मीडिया से बातचीत में मंत्री बसंत सोरेन ने भाभी सीता सोरेन को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने के सवाल पर कहा कि वे परिवार की सदस्य हैं, लेकिन चुनाव मैदान में सामने परिवार नहीं प्रत्याशी होता है. हम चुनाव की तरह ही लड़ेंगे.

उन्होंने डॉ निशिकांत दुबे काे धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने बयान दिया है कि बसंत सोरेन मर्द है. निशिकांत दुबे ने अपने दल के लोगों को यह बताने का काम किया है कि झामुुमो में मर्द ही होते हैं और मर्दों से टकराना ठीक बात नहीं होती. बसंत सोरेन ने कहा कि निशिकांंत दुबे किस ओझागुणी के दम पर ये यह बात कह रहे हैं. ये सबको पता है कि किस ओझागुणी के जरिये उन्होंने हेमंत जी को जेल भेजा है.

उन्होंने कहा कि हमलोग भी झाड़-फूंक जानते हैं. हमारे समाज में भी झाड़-फूंक बहुत बढ़िया होता है. कहा कि उम्मीद है हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार के दौरान होंगे, अगर नहीं होंगे, तो उनके विचार हमारे साथ होंगे. यहां के घर-घर में हेमंत बसता है तो सभी घर में हमारे स्टार प्रचारक हैं.

गुरू दक्षिणा में दुमका लोकसभा की सीट देंगे- नलिन सोरेन

दुमका पहुंचने के बाद झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने बसंत सोरेन के साथ शहर के पोखरा चौक पहुंचकर सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इससे पूर्व इन दोनों का झामुमो कार्यकर्ताओं ने कई जगह स्वागत किया. प्रेस कान्फ्रेंस में नलिन सोरेन ने सीता सोरेन द्वारा आशीर्वाद में जीत मांगने पर कहा कि भतीजी के रूप में उन्हें घर में आशीर्वाद जरूर देंगे. लेकिन जब वे चुनावी रण में हैं, तो वहां आशीर्वाद नहीं रण होगा. भारी मतों के अंतर से झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत होगी. वे दुमका लोकसभा सीट को भारी अंतर से जीतकर गुरूजी को गुरू दक्षिणा देने का काम करेंगे.

हमारी लड़ाई सीता सोरेन से नहीं भाजपा से - स्टीफन मरांडी

झामुमो के वरिष्ठ नेता और महेशपुर के विधायक स्टीफन मरांडी में कहा कि अच्छी चुनावी रणनीति बनाकर काम करेंगे. गुरूजी जितनी बार लोकसभा चुनाव लड़े हैं, सबकी व्यवस्था हमने की है. गुरूजी अस्वस्थता के कारण आज क्षेत्र में नहीं हैं, लेकिन उनके मार्गदर्शन में हमलोगों ने जितना चुनाव लड़ा है, उस अनुभव का लाभ हमलोगों के पास है. संगठनात्मक दृष्टिकोण से हम कहीं कमजोर नहीं हुए हैं.

पिछली भाजपा सरकार की कारनामों की वजह से झामुमो की सरकार बनी. जिसमें लोगों का मनोबल उंचा हुआ है. एक आदिवासी युवा मुख्यमंत्री बना, राज्य का नेतृत्व कर रहा था, षड़यंत्र कर उसे जेल भेजा गया ताकि वह चुनाव में कैंपेन न कर सके. हेमंत सोरेन को जेल भेजने के बाद भाजपा ने परिवार की कमजोर कड़ी सीता सोरेन को पार्टी में लाकर दूसरा एटेंप्ट लिया है. हमारे संगठन पर उनके जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हमारी लड़ाई सीता सोरेन से नहीं भाजपा से है.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर जेएमएम मुखर, मंत्री बसंत सोरेन और विधायक मथुरा महतो ने की निंदा

दुमका में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, कहा- बसंत सोरेन जल्द छोड़ देंगे झामुमो, हेमंत सोरेन के नाम है बेनामी संपत्ति

...तो नहीं करूंगा चुनाव प्रचार, सीधे लेने जाऊंगा रिजल्ट, आखिर ऐसा क्यों बोले सांसद निशिकांत दुबे

Last Updated : Apr 8, 2024, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.