दुमका : झारखंड सरकार के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन का कहना है कि राज्य में जब भी विधानसभा चुनाव होंगे, हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दुमका में हूल दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बसंत सोरेन ने यह बात कही.
आज हूल दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार के पथ निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ दुमका के बड़ा बांध चौक स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर बसंत सोरेन ने पूरे राज्य के लोगों को हूल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि इन वीर शहीदों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. हम उन्हें याद कर रहे हैं और उनके बताए रास्ते पर चल रहे हैं. बसंत सोरेन ने कहा कि आज हूल (क्रांति) के हमारे वर्तमान नेता हेमंत सोरेन हैं और वे अब लोगों के बीच हैं, उनकी आवाज पूरे झारखंड में गूंजेगी.
विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार झामुमो
जब मंत्री बसंत सोरेन से पूछा गया कि झारखंड में विधानसभा चुनाव क्या समय से पहले होने की संभावना है तो उन्होंने साफ कहा कि जब भी चुनाव होंगे, झारखंड मुक्ति मोर्चा उसके लिए तैयार है. चुनाव को लेकर जो रणनीति बनेगी, उस पर कल से ही चर्चा होगी. उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि आने वाला समय हमारे लिए काफी बेहतर है. योजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिनका तेजी से धरातल पर क्रियान्वयन हो रहा है.
हूल दिवस का इतिहास
बता दें कि 30 जून को हूल दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन 1855 में सिदो, कान्हू, चांद, भैरव के नेतृत्व में ब्रिटिश हुकूमत और महाजनों के शोषण के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंका गया था. यह आंदोलन संथाल परगना के साथ पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में फैला था. इस क्रांति ने ब्रिटिश हुकूमत को झकझोर कर रख दिया था. हजारों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. हालांकि बाद में इस हूल के नायक सिदो-कान्हू को साहिबगंज के भोगनाडीह में अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया था. उन शहीदों को याद करने के लिए हूल दिवस मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज में हूल दिवस की तैयारी का डीसी और एसपी ने लिया जायजा, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
यह भी पढ़ें: ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिलाने वाले अमर शहीद सिदो कान्हू आज भी पूजनीय, गांव का किया जा रहा विकास
यह भी पढ़ें: धनबाद में भगवान बिरसा मुंडा की बृहद कलाकृति, कोयले के डस्ट से किया गया है निर्माण