रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा की नागरिकता के बारे में पता करने की जरूरत है.
'पता कीजिये कि हिमंता बिस्वा सरमा कहां के हैं'
कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री झारखंड आकर बांग्लादेशी-बांग्लादेशी करते हैं, यह पता करने की जरूरत है कि वास्तव में वह कहां के हैं? उन्होंने आगे कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा के आने से झारखंड में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
बन्ना गुप्ता ने एक साथ कई भाजपा नेताओं के झारखंड दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि यह भाजपा की बेचैनी को दर्शाता है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा के नेताओं को अपने 'पिताजी' पर भरोसा है जबकि हमको यानी महागठबंधन को अपनी जनता पर भरोसा है.
'परिवर्तन यात्रा को नहीं मिल रहा है जनता का समर्थन'
कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है. जनता ने एक ओर जहां परिवर्तन यात्रा को नकार दिया है, वहीं हमारी फ्लैगशिप
योजना मंईयां सम्मान यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से साफ है कि राज्य की जनता फिर से एक बार महागठबंधन की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में जितना काम वर्तमान सरकार ने किया है वह अतुलनीय है.
ये भी पढ़ेंः