गोड्डाः जिले के महगामा में 300 बेड के अस्पताल का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को आना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से सीएम कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकें.
अस्पताल बनने से गोड्डा के साथ-साथ आसपास के जिले के लोगों को भी होगा फायदाः बन्ना गुप्ता
इस मौके स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि महगामा में यह अस्पताल 2012 में ही यूपीए सरकार में स्वीकृत हुआ था, लेकिन पिछली डबल इंजन की सरकार ने किसी न किसी बहाने इसे लटकाए रखा था, लेकिन हेमंत सोरेन और सीएम चंपाई सोरेन की सरकार में योजना को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है. अस्पताल के बनने से ना केवल गोड्डा, बल्कि आसपास के जिले के लोगों को भी फायदा होगा. यह आसपास के कई जिलों में सबसे बड़ा अस्पताल होगा.
महगामा में अन्य कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
वहीं 300 बेड के अस्पताल के अलावे महगामा में डिग्री कॉलेज की शुरुआत की गई और महगामा में 85 करोड़ की लागत वाली जलापूर्ति योजना की शुरुआत की गई है. साथ ही करोड़ों की लागत कई सड़कों का शिलान्यास भी किया गया.
केंद्र सरकार की नीतियों ने जनता त्रस्त
इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है. देश में महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ रही है, किसान परेशान हैं. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमने 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण विधेयक पारित कर सदन से भेज दिया, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे लटका दिया.
जन-जन तक पहुंच रही राज्य सरकार की योजनाएं
वहीं जनसभा को विधायक दीपिका पांडेय सिंह और विधायक प्रदीप यादव ने संबिधित करते हुए कहा कि राज्य में आम लोगों की बात सुनी जा रही है. चाहे अबुआ आवास योजना हो या पेंशन योजना जैसी लोक कल्याणकारी योजना इसका लाभ आम जन तक पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें-