पलामू: मईयां सम्मान योजना में दौरान राज्य सरकार की मंत्री बेबी देवी भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं. जिसके बाद में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने उन्हें संभाला. कल्पना सोरेन उनके संघर्षों की तारीफ की.
मईंयां सम्मान योजना की शुरुआत की गई है. मईंयां सम्मान योजना का नेतृत्व राज्य सरकार के मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह एवं कल्पना सोरेन कर रहीं हैं. सोमवार को यह यात्रा गढ़वा के भवनाथपुर से शुरू हुई. सोमवार की देर रात गढ़वा में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया था. इसी रात्रि चौपाल में महिलाओं से उनके संघर्षों की कहानी सुनी गई एवं उनके समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई.
रात्रि चौपाल के दौरान कल्पना सोरेन जब मंच पर टाइगर जगन्नाथ महतो के संघर्षों को याद कर रही थी और उनके संघर्षों को बता रही थी. इसी दौरान मंत्री बेबी देवी भावुक हो गईं और फूट फूटकर रोने लगीं. बाद में बेबी देवी के पास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह पहुंची और उन्हें संभाला.
गृहणियों का आत्म सम्मान है हजार रुपया- कल्पना सोरेन
रात्रि चौपाल को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि मईंयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाले हजार रुपए की राशि ग्रहणियों का आत्म सम्मान है. जो लोग यह सोचते हैं कि महिलाएं कमजोर होती हैं, वह बेबी देवी जी को देखें, पहले यह घर संभालती थीं, लेकिन आज महिलाओं के चेहरे पर जो मुस्कान है उसकी हकदार बेबी देवी हैं. सोचा जाता है कि महिलाएं कमजोर होती हैं लेकिन महिलाएं कमजोर नहीं हैं. महिलाएं समाज एवं परिवार को बनाती हैं और सभी को साथ जोड़कर साथ चलती हैं.
कल्पना सोरेने ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने गृहिणियों के बारे में सोचा है. जब तक महिलाएं जीवित हैं तब तक किसी न किसी योजना के साथ में जुड़ी रहेंगी. यह हेमंत सोरेन की सोच है कि राज्य की तस्वीर बदल रही है, वे गर्व से कहती हैं कि मैं हेमंत सोरेन की पत्नी हूं. रात्रि चौपाल को मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एवं मिथिलेश ठाकुर ने भी संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: