रांचीः मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने आज फिर जोनल कार्यालय में बुलाया है. टेंडर घोटाला मामले में उनसे फिर पूछताछ होगी. मंगलवार को ईडी ने उनसे पूछताछ की थी, जो पूरी नहीं हुई. हालांकि आलमगीर आलम ने अपने आपको बेदाग बताया है.
बता दें कि समन मिलने के बाद मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ईडी कार्यालय पहुंचे थे. ईडी अधिकारियों ने उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की. कार्यालय से निकलने के बाद मंत्री ने कहा कि उनसे जो भी सवाल किए गए, सबका उन्होंने जवाब दिया. बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों की पूछताछ पूरी नहीं हुई, इसलिए उन्हें फिर से आज बुलाया गया है.
मंगलवार को मंत्री के ईडी ऑफिस पहुंचने के बाद उनसे 35 करोड़ बरामदगी के बारे में पहले पूछा गया. इस दौरान उनके सामने उनके आप्त सचिव संजीव कुमार को भी लाया गया. संजीव ने पूछताछ के दौरान नीचे से लेकर ऊपर तक के पदाधिकारियों के नाम बताए. मंत्री उसने कमीशन पहुंचने की बात कही. जिसके बाद ईडी ने मंत्री से 2020 के बाद से विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. हालांकि एजेंसी के सवालों का क्या जवाब दोनों ने दिया है वो पूरी तरह से पता नहीं चल सका है. एजेंसी को शक है कि बरामद राशि का एक बड़ा भाग मंत्री आलमगीर आलम का ही है.
ईडी सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम से उनके आय व्यय के साथ-साथ उनके पारिवारिक सदस्यों के आय व्यय की भी जानकारी ली है. बता दें कि ईडी की रडार पर उनके परिवार के सदस्य भी हैं. गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार को संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से भी पूछताछ की. इससे पहले भी उससे पूछताछ की गई थी. रीता लाल से भी उनकी कंपनी और आमदनी के बारे में पूछताछ की गई थी.
ये भी पढ़ेंः
मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ खत्म, मंत्री ने कहा- जो-जो मांगा था हम जवाब दे दिए
मंत्री आलमगीर आलम पहुंचे ईडी दफ्तर, 35 करोड़ किसके देना होगा जवाब
ईडी दफ्तर में गहमागहमी, मंत्री आलमगीर आलम, पीए से लेकर नौकर तक से होगी पूछताछ