पाकुड़: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने रवींद्र नगर भवन में 4270 सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को पहली किश्त की राशि का भुगतान किया. इसके पूर्व मंत्री और विधायक ने करोड़ों रुपए की राशि से बनने वाले हिरणपुर थाना और महिला थाना भवन की आधारशिला रखी.
सर्वजन पेंशन योजना की पहली किश्त का किया भुगतान
रवींद्र नगर भवन में आयोजित सर्वजन पेंशन योजना की पहली किश्त के भुगतान सह पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना की पहली किश्त की राशि के भुगतान के अलावे राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया. साथ ही सेविका और सहायिका के बीच चयन पत्र का वितरण, छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण मंत्री, विधायक और पदाधिकारियों ने किया. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने दीनदयाल कौशल विकास जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जरूरतमंदों को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराना राज्य सरकार का लक्ष्यः आलमगीर
मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने का काम कर रही है. मंत्री आलमगीर ने कहा कि गरीबों के चेहरे पर मुस्कान और ग्रामीणों की खुशहाली को लेकर राज्य की गठबंधन सरकार पूरी ताकत लगाकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि गरीबों को पक्का मकान मिले यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि अब हर वर्ग और जाति की महिलाएं जो 50 से 60 वर्ष आयु की हैं उन्हें पेंशन मिलेगी. मंत्री ने कहा कि एससी-एसटी समुदाय के पुरुषों को भी सर्वजन पेंशन योजना का लाभ 50 वर्ष में ही मुहैया कराने का काम हमारी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को उनका वाजिब हक मिले, लोगों को रोजगार मिले, आवागमन की सुविधाएं दुरुस्त हो इसका ख्याल सरकार रख रही है.
कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद
कार्यक्रम में डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल, एसपी प्रभात कुमार, डीएफओ रजनीश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष के अलावा डीडीसी, एसडीपीओ सहित कई विभागों के अधिकारी, कर्मी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-