ETV Bharat / state

अंबाला में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, 18 लोग घायल, त्रिलोकपुर माता के दर्शन कर वापस लौटने के दौरान हादसा - Ambala Road Accident - AMBALA ROAD ACCIDENT

Ambala Road Accident: हरियाणा के अंबाला में श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलटने से हड़कंप मच गया. हादसे में 18 श्रद्धालु घायल हो गए. जानकारी के अनुसार टायर फटने के चलते हादसा हुआ. सभी श्रद्धालु त्रिलोकपुर माता के दर्शन के अपने घर कैथल लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ.

Ambala Road Accident
अंबाला में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 15, 2024, 7:29 AM IST

अंबाला: हरियाणा में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. हरियाणा के अंबाला में सड़क हादसा सामने आया है. अंबाला के बराड़ा के गांव में टायर फटने के चलते मिनी ट्रक पलट गया. इस हादसे में मिनी ट्रक में सवार 18 श्रद्धालु घायल हो गए. ये सभी लोग त्रिलोकपुर से माथा टेककर वापस कैथल लौट रहे थे.

अंबाला में रोड एक्सीडेंट: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अंबाला के बराड़ा के नजदीक मिनी ट्रक का टायर अचानक फट गया. जिसके चलते ट्रक का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते ट्रक पलट कर पेड़ के पास जा गिरा. इस दौरान 18 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र बराड़ा ले जाया गया.

कैथल जिले के रहने वाले हैं सभी श्रद्धालु: वहीं, हादसे में घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उनके पास 18 मरीज आए थे. इनमें 3 को फ्रैक्चर है, उन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया है. वहीं, बाकी सभी को थोड़ी चोटें आईं हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. ये सभी कैथल जिले के रहने वाले हैं.

त्रिलोकपुर से माता के दर्शन के बाद लौटने के दौरान हादसा: मौके पर पहुंचा एसआई सतीश कुमार ने बताया "डायल 112 पर सड़क हादसे को लेकर सूचना मिली थी. घटना कू सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. घायलों में कई श्रद्धालुओं को ज्यादा चोटें आईं हैं. फिलहाल घायलों का उपचार जारी है. श्रद्धालुओं ने बताया कि वो त्रिलोकपुर से माता के दर्शन करके वापस कैथल लौट रहे थे. इसी दौरान मिनी ट्रक का टायर फट गया, जिसके बाद मिनी ट्रक पलट गया."

ये भी पढ़ें: कार से टक्कर के बाद स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला घायल, आरोपियों ने कार चालक को पीटा, परिजनों से की बदसलूकी

ये भी पढ़ें: पानी बर्बाद करने वाले हो जाएं सावधान ! चंडीगढ़ में जुर्माने के साथ कटने वाला है पानी का कनेक्शन

अंबाला: हरियाणा में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. हरियाणा के अंबाला में सड़क हादसा सामने आया है. अंबाला के बराड़ा के गांव में टायर फटने के चलते मिनी ट्रक पलट गया. इस हादसे में मिनी ट्रक में सवार 18 श्रद्धालु घायल हो गए. ये सभी लोग त्रिलोकपुर से माथा टेककर वापस कैथल लौट रहे थे.

अंबाला में रोड एक्सीडेंट: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अंबाला के बराड़ा के नजदीक मिनी ट्रक का टायर अचानक फट गया. जिसके चलते ट्रक का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते ट्रक पलट कर पेड़ के पास जा गिरा. इस दौरान 18 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र बराड़ा ले जाया गया.

कैथल जिले के रहने वाले हैं सभी श्रद्धालु: वहीं, हादसे में घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उनके पास 18 मरीज आए थे. इनमें 3 को फ्रैक्चर है, उन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया है. वहीं, बाकी सभी को थोड़ी चोटें आईं हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. ये सभी कैथल जिले के रहने वाले हैं.

त्रिलोकपुर से माता के दर्शन के बाद लौटने के दौरान हादसा: मौके पर पहुंचा एसआई सतीश कुमार ने बताया "डायल 112 पर सड़क हादसे को लेकर सूचना मिली थी. घटना कू सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. घायलों में कई श्रद्धालुओं को ज्यादा चोटें आईं हैं. फिलहाल घायलों का उपचार जारी है. श्रद्धालुओं ने बताया कि वो त्रिलोकपुर से माता के दर्शन करके वापस कैथल लौट रहे थे. इसी दौरान मिनी ट्रक का टायर फट गया, जिसके बाद मिनी ट्रक पलट गया."

ये भी पढ़ें: कार से टक्कर के बाद स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला घायल, आरोपियों ने कार चालक को पीटा, परिजनों से की बदसलूकी

ये भी पढ़ें: पानी बर्बाद करने वाले हो जाएं सावधान ! चंडीगढ़ में जुर्माने के साथ कटने वाला है पानी का कनेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.