ETV Bharat / state

धनबाद में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त

धनबाद में मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. उत्पाद विभाग ने पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त की है.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 7 hours ago

Excise Department Raid In Dhanbad
पुलिस द्वारा जब्त अवैध शराब (फोटो-ईटीवी भारत)

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग अलर्ट है और लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. इसी क्रम में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही धंधे में संलिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

टुंडी थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी

गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से टुंडी थाना क्षेत्र के निमटांड़ मधुरुसा में संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान उत्पाद विभाग ने 22 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त की है. संभावना जताई जा रही है कि या तो शराब को विधानसभा चुनाव के दौरान खपायी जानी थी या शराब को बिहार में खपाने की तैयारी थी.

जानकारी देते उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)

मकान मालिक गिरफ्तार, संचालक फरार

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से बिनुलाल टुडू को गिरफ्तार किया है. बिनुलाल के मकान में यह अवैध धंधा चल रहा था. जबकि धंधे का संचालन करने वाले अर्जुन मंडल और माजिद मौके से फरार होने में सफल रहे.

कुल 243 पेटी अवैध शराब जब्त

इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि छापेमारी में कुल 243 पेटी अवैध विदेशी शराब के अलावे 840 लीटर स्प्रिट, कॉर्क, रैपर आदि चीजें भारी मात्रा में जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि मकान में मिनी शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था.

लाखों रुपये आंकी गई है शराब की कीमत

जब्त की गई शराब की कीमत करीब 22 लाख रुपये है. उन्होंने संभावना जताई कि चुनाव में अवैध शराब खपाने की योजना थी. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग का छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में बीसीसीएल आवास में चल रहा था अवैध मिनी शराब फैक्ट्री, पुलिस ने 3 को किया गिरफतार - Illegal mini liquor factory

सूटकेस में शराब और रेल का सफरः लेकिन ट्रेन पर चढ़ने से पहले ही गिरफ्तार हुए तस्कर - Illegal liquor smuggling

बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री का फंडाफोड़, मामले में दो गिरफ्तार

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग अलर्ट है और लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. इसी क्रम में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही धंधे में संलिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

टुंडी थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी

गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से टुंडी थाना क्षेत्र के निमटांड़ मधुरुसा में संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान उत्पाद विभाग ने 22 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त की है. संभावना जताई जा रही है कि या तो शराब को विधानसभा चुनाव के दौरान खपायी जानी थी या शराब को बिहार में खपाने की तैयारी थी.

जानकारी देते उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)

मकान मालिक गिरफ्तार, संचालक फरार

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से बिनुलाल टुडू को गिरफ्तार किया है. बिनुलाल के मकान में यह अवैध धंधा चल रहा था. जबकि धंधे का संचालन करने वाले अर्जुन मंडल और माजिद मौके से फरार होने में सफल रहे.

कुल 243 पेटी अवैध शराब जब्त

इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि छापेमारी में कुल 243 पेटी अवैध विदेशी शराब के अलावे 840 लीटर स्प्रिट, कॉर्क, रैपर आदि चीजें भारी मात्रा में जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि मकान में मिनी शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था.

लाखों रुपये आंकी गई है शराब की कीमत

जब्त की गई शराब की कीमत करीब 22 लाख रुपये है. उन्होंने संभावना जताई कि चुनाव में अवैध शराब खपाने की योजना थी. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग का छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में बीसीसीएल आवास में चल रहा था अवैध मिनी शराब फैक्ट्री, पुलिस ने 3 को किया गिरफतार - Illegal mini liquor factory

सूटकेस में शराब और रेल का सफरः लेकिन ट्रेन पर चढ़ने से पहले ही गिरफ्तार हुए तस्कर - Illegal liquor smuggling

बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री का फंडाफोड़, मामले में दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.