जांजगीर चांपा: खनिज विभाग की उड़ानदस्ता टीम ने शिवरीनारायण नगर पंचायत में छापामार कार्रवाई की है. टीम ने महानदी किनारे अवैध रूप से संचालित रेत खदानों पर एक्शन लिया है. मौके से चैनमाऊंटेन, हाइवा और ट्रैक्टर को पकड़ा है. सभी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
खनिज विभाग का छापा: जांजगीर चांपा जिला के शिवरीनारायण नगर पंचायत में रेत माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद है कि उन्हें किसी अधिकारी का डर नहीं है. लंबे समय से महानदी का सीना चीरकर रेत का अवैध खनन कर डंप किया जा रहा है. मामले की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने खनिज विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए. शुक्रवार को खनिज विभाग की उड़ानदस्ता टीम ने अवैध रेत डंप स्थल में छापा मार कार्रवाई की.
अवैध रेत खनन का भंडारण किया जा रहा था. इस पर कार्रवाई की गई है. -हेमंत चेरपा, जिला खनिज अधिकारी, जांजगीर
खनिज अधिकारी ने बताया कि पर्यावरण स्वीकृति के बाद 25 रेत घाट स्वीकृत किए गए हैं. जिसमें महानदी, हसदेव नदी के कुछ क्षेत्र शामिल है.खनिज विभाग में 5 अन्य स्थानों को रेत घाट के लिए चिन्हाकित कर पर्यावरण स्वीकृति के लिए भेजा है, और सभी रेत घाटों के लिए टेंडर की कार्रवाई करने की तैयारी की है.
रेत माफिया सक्रिए: जिले में अधिकांश रेत घाट के ठेकों को खत्म कर दिया गया है. सिर्फ एक रेत घाट ही वैध रूप से संचालित है. लेकिन जिले में रेत माफिया सक्रिए हो गए हैं. खनिज विभाग की आंखों में धूल झोंककर आसानी से नदियों से रेत निकालकर माफिया ज्यादा कीमत में बेच रहे हैं.