जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा सभा सत्र की तैयारी शुरू हो गई है. कलेक्टर्स ने सभी विभागों के अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. इस बीच शनिवार और रविवार को भी जिला मुख्यालय ने अधिकारियों के रहने के निर्देश दिए हैं. हालांकि जांजगीर चांपा जिला के खनिज विभाग के अधिकारियों पर कलेक्टर के आदेश का कोई असर नहीं पड़ा है.
खनिज विभाग के अधिकारी मना रहे पिकनिक: यही कारण है कि जिला खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा विभागीय कर्मचारियों के साथ पिकनिक मनाने देवरी पहुंचे है. यहां बकायादा खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है. पहले खनिज विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हसदेव नदी के सहायक नदी में जम कर मस्ती किए फिर लजीज खाना पकाकर वहीं, पिकनिक स्पॉट में खाया. इससे साफ है कि खनिज विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने काम के प्रति कितने ईमानदार हैं.
अधिकारियों और रेत माफियाओं की मिलीभगत: इन अधिकारियों ने कलेक्टर के आदेश की अवहेलना कर मौज मस्ती में रविवार का दिन बिताया. जिस स्थान पर ये मस्ती कर रहे थे, वहां से रेत माफिया धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते नजर आए. इस दौरान खनिज विभाग के अधिकारी उस ओर देखना भी मुनासिब नहीं समझे. खनिज अधिकारियों की मौजूदगी में जिस तरह रेत माफिया नदी से रेत उत्खनन और परिवहन कर सरकार को चूना लगा रहे हैं, इससे साफ है कि रेत माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण अवैध रेत उत्खनन होता है. खनीज विभाग के अधिकारियों का पिकनिक मनाते और रेत उत्खनन का वीडियो सामने आया है. अब देखना होगा कि इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन मामले को कितनी गंभीरता से लेती है?