ETV Bharat / state

पूर्व सीएम गहलोत की मिमिक्री ने नेमाराम को बनाया सोशल मीडिया सेंसेशन - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Mimicry Artist Nemaram, जोधपुर निवासी मिमिक्री आर्टिस्ट नेमाराम आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं. लोगों को उनके बोलने का अंदाज खासा पसंद आता है और राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की तो वो हुबहू आवाज निकालते हैं.

SOCIAL MEDIA SENSATION NEMARAM
पूर्व सीएम गहलोत की मिमिक्री वाले नेमाराम
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 7:08 AM IST

Updated : Apr 16, 2024, 12:11 PM IST

पूर्व सीएम गहलोत की मिमिक्री वाले नेमाराम

जोधपुर. नेमाराम इन दिनों जोधपुर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में छाए हुए हैं. वजह है इनकी मिमिक्री. वो भी राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की. जोधपुर के निवासी नेमाराम अभी अध्ययनरत हैं, लेकिन उन्होंने अशोक गहलोत के भाषण सुन सुनकर उनके जैसे हुबहू बोलने की कला सीखी. पहले तो वो अपने दोस्तों के बीच अशोक गहलोत बनकर सवाल किया करते थे. आहिस्ते-आहिस्ते उन्होंने गहलोत की पूरी स्टाइल ही कॉपी कर ली. वहीं, लोकसभा चुनाव है तो उनका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऐसे हुई मिमिक्री शुरुआत : खास बात यह है कि नेमाराम अशोक गहलोत से जुड़े राजनीतिक सवाल, जिनमें चाहे पायलट से उनका विवाद रहा हो या फिर 25 सितंबर, 2022 को हुए सियासी घटनाक्रम से जुड़े मुद्दे, सभी पर बेबाकी से जवाब देते हैं. उनके जवाब सुनकर कोई भी हंसे बगैर नहीं रह सकता है. नेमाराम ने बताया कि उन्हें बचपन से ही मिमिक्री का शौक था. बचपन में स्कूल में टीचर और कॉलेज में प्रोफेसर की मिमिक्री किया करते थे.

इसे भी पढ़ें - बीजेपी ने मेनोफेस्टों के नाम पर की खानापूर्ति, यह लोगों के साथ मजाक : अशोक गहलोत - Lok Sabha Election 2024

धीरे-धीरे वो अशोक गहलोत की कॉपी करने लगे. लोगों ने भी उनकी मिमिक्री को पसंद किया और इसी के साथ उनके मिमिक्री का सिलसिला चल पड़ा. वहीं, आज आलम यह है कि वो जहां कहीं भी जाते हैं उन्हें लोग घेर लेते हैं.

पूर्व सीएम गहलोत की मिमिक्री वाले नेमाराम

जोधपुर. नेमाराम इन दिनों जोधपुर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में छाए हुए हैं. वजह है इनकी मिमिक्री. वो भी राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की. जोधपुर के निवासी नेमाराम अभी अध्ययनरत हैं, लेकिन उन्होंने अशोक गहलोत के भाषण सुन सुनकर उनके जैसे हुबहू बोलने की कला सीखी. पहले तो वो अपने दोस्तों के बीच अशोक गहलोत बनकर सवाल किया करते थे. आहिस्ते-आहिस्ते उन्होंने गहलोत की पूरी स्टाइल ही कॉपी कर ली. वहीं, लोकसभा चुनाव है तो उनका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऐसे हुई मिमिक्री शुरुआत : खास बात यह है कि नेमाराम अशोक गहलोत से जुड़े राजनीतिक सवाल, जिनमें चाहे पायलट से उनका विवाद रहा हो या फिर 25 सितंबर, 2022 को हुए सियासी घटनाक्रम से जुड़े मुद्दे, सभी पर बेबाकी से जवाब देते हैं. उनके जवाब सुनकर कोई भी हंसे बगैर नहीं रह सकता है. नेमाराम ने बताया कि उन्हें बचपन से ही मिमिक्री का शौक था. बचपन में स्कूल में टीचर और कॉलेज में प्रोफेसर की मिमिक्री किया करते थे.

इसे भी पढ़ें - बीजेपी ने मेनोफेस्टों के नाम पर की खानापूर्ति, यह लोगों के साथ मजाक : अशोक गहलोत - Lok Sabha Election 2024

धीरे-धीरे वो अशोक गहलोत की कॉपी करने लगे. लोगों ने भी उनकी मिमिक्री को पसंद किया और इसी के साथ उनके मिमिक्री का सिलसिला चल पड़ा. वहीं, आज आलम यह है कि वो जहां कहीं भी जाते हैं उन्हें लोग घेर लेते हैं.

Last Updated : Apr 16, 2024, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.