करनाल: सीएम सिटी करनाल जिले के बलजीतपुर गांव में खेत में ट्यूबल के कमरे के पास सो रहे रामनाथ नामक मजदूर को रात के समय सांप ने काट लिया. उसके साथियों ने उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया. जहां पर उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम रामनाथ है, जिसकी उम्र करीब 50 साल थी. मृतक रामनाथ मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था. 1 महीने पहले ही वो करनाल मजदूरी करने के लिए आया था. इसी दौरान वो रात में एक खेत में सो रहा था. रामनाथ के पीछे परिवार में उसके चार बच्चे और पत्नी हैं. पैसा कमाने के लिए वो हरियाणा के करनाल में मजदूरी करने आया था.
मृतक रामनाथ के परिजन विनोद ने जानकारी देते हुए बताया जब रामनाथ को सांप ने काटा तो वो बेहोश हुआ था. अस्पताल में वो 24 घंटे बाद होश में आ गया था. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब रामनाथ होश में आ गया था. उसके बाद डॉक्टरों ने उसकी अच्छे से देखभाल नहीं की. जिसके चलते चार दिन बाद फिर से उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई.
मौत की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया. जांच अधिकारी रमेश का कहना है मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.