रायपुर: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से विदेश सहित देश की कई विभिन्न क्षेत्रों की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है. माइक्रोसॉफ्ट की आउटेज के कारण रायपुर की सेवाओं पर भी असर पड़ा है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कुछ फ्लाइट रद्द हो गई है. अब तक की मिली जानकारी के अनुसार कई फ्लाइट रद्द किए जाने की सूचना है. इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कई फ्लाइट्स हुए रद्द: दरअसल, क्राउडस्ट्राइक के अपडेट से माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप पड़ गई है. इससे दुनियाभर में कई फ्लाइट कैंसिल हो गए हैं. इसका असर बैंक, स्टॉक मार्केट और टीवी चैनल पर भी पड़ा है. वहीं, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह एयरपोर्ट पहुंचने के पहले अपनी फ्लाइट की रद्द होने की जानकारी ले लें. उन्हें विभिन्न माध्यमों से फ्लाइट रद्द होने की सूचना भेजी जा रही है, जिसे यात्रियों को असुविधा न हो.
रद्द की गई फ्लाईट्स की जानकारी:
- रायपुर से बेंगलुरु जाने वाली शाम 7:55 की फ्लाइट रद्द
- रायपुर से कोलकाता जाने वाली रात 8:45 की फ्लाइट रद्द
- रायपुर से हैदराबाद जाने वाली रात 8:55 की फ्लाइट हुई रद्द
- रायपुर से मुंबई जाने वाली रात 9 बजे की फ्लाइट हुई रद्द.
बता दें कि अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी के एक अपडेट के कारण माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर पर असर पड़ा है. शुक्रवार को दुनियाभर की एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों का कामकाज ठप पड़ गया है. कई फ्लाइट कैंसिल हुई है. ऑनलाइन सर्विसेज ठप होने से कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट बोर्डिंग पास हाथ से लिखकर दिए गए हैं. इस बीच यात्रियों को अलग-अलग माध्यम से ट्रेन रद्द की सूचना पहुंचाई जा रही है.