ETV Bharat / state

मनरेगा जनसुनवाई में गरजे कांग्रेसी, कहा- मोदी सरकार मनरेगा को खत्म करना चाहती है - पलामू में मनरेगा जनसुनवाई

Conference of MGNREGA workers. पलामू में मनरेगा जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड कांग्रेस के आला नेता शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मनरेगा को खत्म करना चाहती है. इस जनसुनवाई में कई राज्यों के मनरेगा मजदूर शामिल हुए.

Conference of MGNREGA workers
Conference of MGNREGA workers
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2024, 8:09 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 8:36 PM IST

गढ़वा: केंद्र की मोदी सरकार मनरेगा को खत्म करना चाहती है, केंद्र की सरकार इसकी क्रियान्वयन में जटिलता कर रही है जिससे मजदूरों के हक और अधिकारों का हनन हो रहा है. यह बात कांग्रेस के टॉप नेताओं ने झारखंड के गढ़वा के रंका में आयोजित मनरेगा के जनसुनवाई में कही है. मनरेगा की इस जनसुनवाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, कांग्रेस नेता कन्हैया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक रामेश्वर उरांव, रामचंद्र सिंह, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, सोशल एक्टिविस्ट ज्यां द्रेज समेत कई दिग्गजों ने भाग लिया था.

दरअसल, राहुल गांधी की भारत छोड़ो न्याय यात्रा 14 और 15 फरवरी को पलामू और गढ़वा में आयोजित होने वाली थी. गढ़वा के रंका में मनरेगा को लेकर जनसुनवाई निर्धारित की गई थी, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेता इसमें भाग लेने वाले थे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा गढ़वा और पलामू में स्थगित होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने जनसुनवाई में भाग लिया.

मनरेगा जनसुनवाई का आयोजन नरेगा संघर्ष मोर्चा और झारखंड नरेगा वाच द्वारा किया गया था. इस जनसुनवाई में झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के मनरेगा मजदूरों ने भाग लिया. जनसुनवाई में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि मनरेगा को लागू करने में काफी संघर्ष करना पड़ा था. मौजूदा केंद्र की सरकार पारदर्शिता के नाम पर मनरेगा के क्रियान्वयन में अनावश्यक जटिलता को ला रही है जिससे मजदूरों का नुकसान हो रहा है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान के बाद झारखंड दूसरा राज्य हो सकता है जहां शहरी रोजगार गारंटी लागू करने की संभावना है. सोशल एक्टिविस्ट और अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने मनरेगा से मजदूरों के जीवन में हुए बदलाव के बारे में कई जानकारियां साझा कीं.

गढ़वा: केंद्र की मोदी सरकार मनरेगा को खत्म करना चाहती है, केंद्र की सरकार इसकी क्रियान्वयन में जटिलता कर रही है जिससे मजदूरों के हक और अधिकारों का हनन हो रहा है. यह बात कांग्रेस के टॉप नेताओं ने झारखंड के गढ़वा के रंका में आयोजित मनरेगा के जनसुनवाई में कही है. मनरेगा की इस जनसुनवाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, कांग्रेस नेता कन्हैया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक रामेश्वर उरांव, रामचंद्र सिंह, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, सोशल एक्टिविस्ट ज्यां द्रेज समेत कई दिग्गजों ने भाग लिया था.

दरअसल, राहुल गांधी की भारत छोड़ो न्याय यात्रा 14 और 15 फरवरी को पलामू और गढ़वा में आयोजित होने वाली थी. गढ़वा के रंका में मनरेगा को लेकर जनसुनवाई निर्धारित की गई थी, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेता इसमें भाग लेने वाले थे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा गढ़वा और पलामू में स्थगित होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने जनसुनवाई में भाग लिया.

मनरेगा जनसुनवाई का आयोजन नरेगा संघर्ष मोर्चा और झारखंड नरेगा वाच द्वारा किया गया था. इस जनसुनवाई में झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के मनरेगा मजदूरों ने भाग लिया. जनसुनवाई में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि मनरेगा को लागू करने में काफी संघर्ष करना पड़ा था. मौजूदा केंद्र की सरकार पारदर्शिता के नाम पर मनरेगा के क्रियान्वयन में अनावश्यक जटिलता को ला रही है जिससे मजदूरों का नुकसान हो रहा है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान के बाद झारखंड दूसरा राज्य हो सकता है जहां शहरी रोजगार गारंटी लागू करने की संभावना है. सोशल एक्टिविस्ट और अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने मनरेगा से मजदूरों के जीवन में हुए बदलाव के बारे में कई जानकारियां साझा कीं.

ये भी पढ़ें-

राहुल गांधी किसान आंदोलन में हो सकते हैं शामिल, झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा स्थगित

राहुल गांधी ने 50 फीसदी आरक्षण सीमा खत्म करने की कही बात, कहा- मारा जा रहा पिछड़ों और आदिवासियों का हक

Last Updated : Feb 14, 2024, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.