नूंह: इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जारी है, जिसमें बंगाल टीम की ओर से खेलते हुए शनिवार को पंजाब के खिलाफ नूंह के लाल शाहबाज अहमद ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है. उन्होंने छह चौकों और सात छक्कों की मदद से शतक बनाया है, साथ ही एक विकेट भी चटकाया है, जिसके बाद उनके गांव में खुशी का माहौल है.
क्रिकेटर शहबाज अहमद के चाचा और उनके शुरुआती कोच मास्टर फारूक ने कहा कि आईपीएल के बाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई थी. उनके जीवन का इस समय बेहतरीन मोड है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में जारी आईपीएल की बोली में इस प्रदर्शन का प्रभाव पड़ेगा. अब ऐसा लगने लगा है कि शहबाज अहमद बहुत जल्द दोबारा से भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
मुश्किल समय में पारी को संभाला : उन्होंने कहा कि शहबाज अहमद ने सही समय पर सही बल्लेबाजी की है. जब बंगाल के 10 रन पर चार विकेट गिर चुके थे, तब शाहबाज ने पारी को संभाला और पंजाब को हराया. पंजाब की टीम पिछले वर्ष की मुश्ताक अली ट्रॉफी की विजेता थी. उन्होंने कहा कि शाहबाज अहमद से उम्मीद है कि वह बहुत जल्दी भारतीय टीम में आएंगे.
मास्टर फारूक ने कहा कि शहबाज अहमद की उम्र तकरीबन 30 साल के करीब है. बीसीसीआई को जल्दी से शाहबाज अहमद की तरफ नजरें इनायत करनी चाहिए, ताकि वह बेहतर खेल कर देश के लिए कुछ कर सके. उन्होंने कहा कि शहबाज अहमद की शादी भी डॉक्टर शाइस्ता परवीन कश्मीर के साथ इसी वर्ष हुई है. अब वह काफी खुश हैं.
इसे भी पढ़ें : आईपीएल ‘ट्रेडिंग’ में सनराइजर्स से जुड़े शाहबाज अहमद