ETV Bharat / state

हिमाचल में इस दिन पहाड़ों पर फिर होगी बर्फबारी, जानिए मैदानी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम - HIMACHAL WEATHER FORECAST

रविवार को हुई बर्फबारी के बाद हिमाचल में मौसम साफ बना हुआ था. अब एक बार फिर प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू होगा.

हिमाचल में एक बार फिर बर्फबारी की संभावना
हिमाचल में एक बार फिर बर्फबारी की संभावना (फाइल फोटो.)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 12:48 PM IST

शिमला: बीते रविवार को पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों से चल रहा ड्राई स्पेल खत्म हुआ था. हालांकि अभी भी बारिश और बर्फबारी उम्मीद के मुताबिक कम ही हुई है, लेकिन इस बारिश-बर्फबारी के किसानों और बागवानों ने राहत की सांस जरूर ली है.

शिमला, मनाली, लाहौल स्पीति में रविवार और सोमवार को लगातार दो दिन बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी के कारण कई सैलानी लाहौल स्पीति और रोहतांग पास में फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू किया था. रविवार और सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. मैदानी इलाकों में किसान अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि रविवार को हुई बारिश गेहूं और अन्य फसलों के लिए नाकाफी है.

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 12 दिसंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, कांगडा में अलग अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के मैदानी हिस्सों में अगले सात दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा.

इन स्थानों पर रविवार को हुई थी बर्फबारी

वहीं, रविवार-सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. आने वाले दिनों में अगर हिमाचल में अच्छी बर्फबारी होती है तो भारी संख्या में सैलानियों के हिमाचल पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, रविवार को कोकसर, खदराला, सांगला, शिमला, कुफरी, कांगड़ा, मनाली, चंबा में बर्फबारी हुई थी.

रविवार को इन स्थानों पर हुआ था इतना हिमपात
रविवार को इन स्थानों पर हुआ था इतना हिमपात (ETV BHARAT)

सुबह-शाम पड़ रही कड़ाके की ठंड

वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. ठंडी हवाएं चलने से सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, दिन के समय धूप निकलने से ठंड से राहत जरूर मिल रही है. हिमाचल में सबसे कम न्यूनतम तापमान ताबो में -12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि सबसे अधिक तापमान पांवटा साहिब में 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

ये भी पढ़ें: गूगल टॉप ट्रेवल ट्रेंड सर्च में टॉप थ्री पर रहा हिमाचल का ये टूरिस्ट प्लेस, जानिए क्यों खास है ये शहर

शिमला: बीते रविवार को पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों से चल रहा ड्राई स्पेल खत्म हुआ था. हालांकि अभी भी बारिश और बर्फबारी उम्मीद के मुताबिक कम ही हुई है, लेकिन इस बारिश-बर्फबारी के किसानों और बागवानों ने राहत की सांस जरूर ली है.

शिमला, मनाली, लाहौल स्पीति में रविवार और सोमवार को लगातार दो दिन बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी के कारण कई सैलानी लाहौल स्पीति और रोहतांग पास में फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू किया था. रविवार और सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. मैदानी इलाकों में किसान अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि रविवार को हुई बारिश गेहूं और अन्य फसलों के लिए नाकाफी है.

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 12 दिसंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, कांगडा में अलग अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के मैदानी हिस्सों में अगले सात दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा.

इन स्थानों पर रविवार को हुई थी बर्फबारी

वहीं, रविवार-सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. आने वाले दिनों में अगर हिमाचल में अच्छी बर्फबारी होती है तो भारी संख्या में सैलानियों के हिमाचल पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, रविवार को कोकसर, खदराला, सांगला, शिमला, कुफरी, कांगड़ा, मनाली, चंबा में बर्फबारी हुई थी.

रविवार को इन स्थानों पर हुआ था इतना हिमपात
रविवार को इन स्थानों पर हुआ था इतना हिमपात (ETV BHARAT)

सुबह-शाम पड़ रही कड़ाके की ठंड

वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. ठंडी हवाएं चलने से सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, दिन के समय धूप निकलने से ठंड से राहत जरूर मिल रही है. हिमाचल में सबसे कम न्यूनतम तापमान ताबो में -12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि सबसे अधिक तापमान पांवटा साहिब में 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

ये भी पढ़ें: गूगल टॉप ट्रेवल ट्रेंड सर्च में टॉप थ्री पर रहा हिमाचल का ये टूरिस्ट प्लेस, जानिए क्यों खास है ये शहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.