रायपुर: देश में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं. रायपुर सहित दूसरे जिलों में भी गर्मी की तपिश बढ़ गई है. गुरुवार को फिर एक बार मौसम विभाग ने 31 मई को प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 25 मई से नौतपा के शुरू होते ही प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 से ऊपर चला गया है. रायगढ़ में बुधवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो दो दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही 1 जून को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार बने हैं. बारिश का क्षेत्र मुख्य रुप से दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर के जिलों में रहने की संभावना जताई गई है. 2 जून तक नौतपा भी रहेगा.
हीट वेव का येलो अलर्ट जारी: 31 मई को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर चांपा, शक्ति, राजनादगांव, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, रायपुर, बलौदा बाजार भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा और कवर्धा जिले के एक दो स्थानों पर रात और दिन में हीट वेव चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हीट वेव के के खतरे को बताते हुए मौसम विभाग ने बाकायदा येलो अलर्ट भी जारी किया है.
चढ़ते पारे ने किया परेशान: प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और हीट वेव चलने जैसी स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि इस दौरान पानी और अन्य तरल पदार्थ का सेवन करते रहे. जरुरत नहीं हो तो घर के भीतर ही रहें. अगर घर के बाहर निकलते हैं तो तेज गर्मी से बचने के लिए शरीर को कपड़ों से ढक कर निकलें. छाता और टोपी भी अपने साथ रखें. हर एक घंटे की भीतर तरल पदार्थों का सेवन करते रहें. लू लगने पर शरीर को गीले कपड़ों से बार-बार धोएं, सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें.
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों का तापमान
- रायपुर का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया.
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री रिकार्ड किया गया.
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया.
- पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री रिकार्ड किया गया.
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 44.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया.
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रिकार्ड किया गया.
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया.
- राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया.