ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने 17 जिलों में हीट वेव चलने का जारी किया येलो अलर्ट - heat wave alert

31 मई को रायपुर सहित 17 जिलों में हीट वेव चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. मौसम विभाग ने हीट वेव का येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

heat wave alert
मौसम विभाग ने दी चेतावनी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 30, 2024, 5:57 PM IST

Updated : May 30, 2024, 7:04 PM IST

रायपुर: देश में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं. रायपुर सहित दूसरे जिलों में भी गर्मी की तपिश बढ़ गई है. गुरुवार को फिर एक बार मौसम विभाग ने 31 मई को प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 25 मई से नौतपा के शुरू होते ही प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 से ऊपर चला गया है. रायगढ़ में बुधवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो दो दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही 1 जून को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार बने हैं. बारिश का क्षेत्र मुख्य रुप से दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर के जिलों में रहने की संभावना जताई गई है. 2 जून तक नौतपा भी रहेगा.

हीट वेव का येलो अलर्ट जारी: 31 मई को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर चांपा, शक्ति, राजनादगांव, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, रायपुर, बलौदा बाजार भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा और कवर्धा जिले के एक दो स्थानों पर रात और दिन में हीट वेव चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हीट वेव के के खतरे को बताते हुए मौसम विभाग ने बाकायदा येलो अलर्ट भी जारी किया है.


चढ़ते पारे ने किया परेशान: प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और हीट वेव चलने जैसी स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि इस दौरान पानी और अन्य तरल पदार्थ का सेवन करते रहे. जरुरत नहीं हो तो घर के भीतर ही रहें. अगर घर के बाहर निकलते हैं तो तेज गर्मी से बचने के लिए शरीर को कपड़ों से ढक कर निकलें. छाता और टोपी भी अपने साथ रखें. हर एक घंटे की भीतर तरल पदार्थों का सेवन करते रहें. लू लगने पर शरीर को गीले कपड़ों से बार-बार धोएं, सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें.

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों का तापमान

  • रायपुर का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया.
  • माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री रिकार्ड किया गया.
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया.
  • पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री रिकार्ड किया गया.
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 44.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया.
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रिकार्ड किया गया.
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया.
  • राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया.
सरगुजा में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 10 साल बढ़ा इतना तापमान, जानिए क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक - Temperature increased in Surguja
टंकी के खौलते पानी से हैं परेशान, आज ही अपनाएं ये 4 जुगाड़, मिलेगा बर्फ जैसा ठंडा पानी - Water Tank Cooling Tips
हीटवेव की चपेट में छत्तीसगढ़, तापमान 47 डिग्री के करीब, 1 जून से झमाझम बारिश से राहत - heatwave In Chhattisgarh

रायपुर: देश में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं. रायपुर सहित दूसरे जिलों में भी गर्मी की तपिश बढ़ गई है. गुरुवार को फिर एक बार मौसम विभाग ने 31 मई को प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 25 मई से नौतपा के शुरू होते ही प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 से ऊपर चला गया है. रायगढ़ में बुधवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो दो दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही 1 जून को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार बने हैं. बारिश का क्षेत्र मुख्य रुप से दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर के जिलों में रहने की संभावना जताई गई है. 2 जून तक नौतपा भी रहेगा.

हीट वेव का येलो अलर्ट जारी: 31 मई को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर चांपा, शक्ति, राजनादगांव, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, रायपुर, बलौदा बाजार भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा और कवर्धा जिले के एक दो स्थानों पर रात और दिन में हीट वेव चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हीट वेव के के खतरे को बताते हुए मौसम विभाग ने बाकायदा येलो अलर्ट भी जारी किया है.


चढ़ते पारे ने किया परेशान: प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और हीट वेव चलने जैसी स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि इस दौरान पानी और अन्य तरल पदार्थ का सेवन करते रहे. जरुरत नहीं हो तो घर के भीतर ही रहें. अगर घर के बाहर निकलते हैं तो तेज गर्मी से बचने के लिए शरीर को कपड़ों से ढक कर निकलें. छाता और टोपी भी अपने साथ रखें. हर एक घंटे की भीतर तरल पदार्थों का सेवन करते रहें. लू लगने पर शरीर को गीले कपड़ों से बार-बार धोएं, सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें.

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों का तापमान

  • रायपुर का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया.
  • माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री रिकार्ड किया गया.
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया.
  • पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री रिकार्ड किया गया.
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 44.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया.
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रिकार्ड किया गया.
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया.
  • राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया.
सरगुजा में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 10 साल बढ़ा इतना तापमान, जानिए क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक - Temperature increased in Surguja
टंकी के खौलते पानी से हैं परेशान, आज ही अपनाएं ये 4 जुगाड़, मिलेगा बर्फ जैसा ठंडा पानी - Water Tank Cooling Tips
हीटवेव की चपेट में छत्तीसगढ़, तापमान 47 डिग्री के करीब, 1 जून से झमाझम बारिश से राहत - heatwave In Chhattisgarh
Last Updated : May 30, 2024, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.