पटना: बिहार में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. इन दिनों लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विज्ञान केन्द्र ने भारी बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों से बारिश के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. पटना स्थित आईएमडी के वैज्ञानिक का कहना है कि अभी आने वाले एक हफ्ते मौसम सुहाना बना रहेगा.
बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश की वजह से तापमान में ऊतार-चढ़ाव जारी है. इसे लेकर शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगुसराय, जमुई, गया और नवादा में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री रोहतास के डेहरी और औरंगाबाद का रहा है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार हैं.
कई जिलों बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी: बता दें कि पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, पटना, जहानाबादा, नालंदा, मुजफ्फरपुर और वैशाली में यलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिस वजह से पूरे बिहार के आसपास कम दबाव का केंद्र होने से पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. एक दो दिन में यह बारिश और तेज होने की संभावना है. हालांकि कुछ जिलों में मौसम सामान्य है. लोगों को हल्की धूप का भी सामना करना पड़ रहा है.