ETV Bharat / state

सावधान! हिमाचल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, दो दिनों तक इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, 115 रोड बाधित - Himachal Weather Update - HIMACHAL WEATHER UPDATE

Meteorological Department Issued Yellow Alert in Himachal: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से प्रदेश में 115 सड़कें बंद है. पढ़िए पूरी खबर...

हिमाचल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
हिमाचल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 8:06 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रही है. प्रदेश में हो रही बारिश के चलते लैंडस्लाइड बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है. प्रदेश में हो रही बारिश और लैंडस्लाइड से प्रदेश भर में 115 सड़कों पर यातायात ठप हो गया है, जिसमें शिमला में 15, सिरमौर में 6, मंडी में 40, कुल्लू में 38 किन्नौर में 3 और कांगड़ा में 6 सड़कें यातायात के लिए बंद है.

हिमाचल में बारिश की वजह से 115 रोड बंद
हिमाचल में बारिश की वजह से 115 रोड बंद (ETV Bharat)

इसके अलावा 225 के करीब बिजली ट्रांसफार्मर ठप है. वहीं, 111 पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. प्रदेश में फिलहाल अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को भी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई.

वहीं, शनिवार और रविवार को भी प्रदेश में के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, बिलासपुर, चंबा और मंडी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश की कई हिस्सों में बारिश हुई है और आगामी दो दिन भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम खराब बना रहेगा. जबकि कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नदी नाले भी उफान पर रह सकते हैं. ऐसे में लोगों को ऐतिहासिक बरतने की जरूरत है. खराब मौसम के दौरान लोग नदी नालों के पास जाने से परहेज करें".

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रही है. प्रदेश में हो रही बारिश के चलते लैंडस्लाइड बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है. प्रदेश में हो रही बारिश और लैंडस्लाइड से प्रदेश भर में 115 सड़कों पर यातायात ठप हो गया है, जिसमें शिमला में 15, सिरमौर में 6, मंडी में 40, कुल्लू में 38 किन्नौर में 3 और कांगड़ा में 6 सड़कें यातायात के लिए बंद है.

हिमाचल में बारिश की वजह से 115 रोड बंद
हिमाचल में बारिश की वजह से 115 रोड बंद (ETV Bharat)

इसके अलावा 225 के करीब बिजली ट्रांसफार्मर ठप है. वहीं, 111 पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. प्रदेश में फिलहाल अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को भी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई.

वहीं, शनिवार और रविवार को भी प्रदेश में के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, बिलासपुर, चंबा और मंडी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश की कई हिस्सों में बारिश हुई है और आगामी दो दिन भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम खराब बना रहेगा. जबकि कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नदी नाले भी उफान पर रह सकते हैं. ऐसे में लोगों को ऐतिहासिक बरतने की जरूरत है. खराब मौसम के दौरान लोग नदी नालों के पास जाने से परहेज करें".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.