ETV Bharat / state

झारखंड में भी दिखने लगा चक्रवाती तूफान रेमल का असर, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान, येलो अलर्ट जारी - Remal impact in Jharkhand - REMAL IMPACT IN JHARKHAND

Cyclonic storm Remal impact in Jharkhand. झारखंड में भी चक्रवाती तूफान रेमल का असर दिखने लगा है. रांची में भी इसका आंशिक असर देखने मिल रहा है. मौसम विभाग ने 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Cyclonic storm Remal impact
रांची का मौसम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 1:42 PM IST

रांची में बदला मौसम (ईटीवी भारत)

रांची: बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र विभाग की ओर से जारी विशेष मौसम बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए अनुमान लगाया गया है कि 26 मई की आधी रात को यह 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले तूफान के साथ पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के आसपास तटों से टकराएगा. इसका असर रांची में भी देखने को मिला. पुरवा हवा चलने और आसमान में बादल छाये रहने के कारण रांची में धूप नहीं निकली और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान रेमल के असर से रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वी, मध्य और दक्षिणी इलाकों में गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के कुछ हिस्सों में 26 और 27 मई को जारी किया गया है.

28 और 29 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में स्थित जिलों जैसे दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा के साथ-साथ आसपास के जिलों में तेज हवा के झोंकों की गति थोड़ी कम होगी. मौसम केंद्र के मुताबिक, इन दो दिनों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक रवि रोशन ने ईटीवी भारत को बताया कि चक्रवात का असर आज से राज्य के कोल्हान और संथाल क्षेत्र के जिलों में दिखना शुरू हो गया है. राज्य के पूर्वी और दक्षिणी जिलों जैसे सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और उत्तर पूर्वी जिलों जैसे दुमका और आसपास के इलाकों में बादल छाने लगे हैं और कम गति से हवा चलने की भी सूचना है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है.

रवि रोशन ने कहा कि चक्रवाती तूफान रेमल का राजधानी रांची पर आंशिक असर ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि चक्रवात के प्रभाव से फिलहाल राजधानी और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाये हुए हैं.

यह भी पढ़ें: 26 मई को तूफान में बदल जाएगा बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात रेमल, झारखंड पर भी पड़ेगा असर! - Cyclone Remal Update

यह भी पढ़ें: झारखंड के जिन लोकसभा क्षेत्रों में 25 मई को होगा मतदान, वहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज - Jharkhand Weather Report

यह भी पढ़ें: आज रात प. बंगाल सागर द्वीप से टकराएगा चक्रवात 'रेमल', अलर्ट जारी - Cyclone Remal Threat

रांची में बदला मौसम (ईटीवी भारत)

रांची: बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र विभाग की ओर से जारी विशेष मौसम बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए अनुमान लगाया गया है कि 26 मई की आधी रात को यह 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले तूफान के साथ पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के आसपास तटों से टकराएगा. इसका असर रांची में भी देखने को मिला. पुरवा हवा चलने और आसमान में बादल छाये रहने के कारण रांची में धूप नहीं निकली और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान रेमल के असर से रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वी, मध्य और दक्षिणी इलाकों में गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के कुछ हिस्सों में 26 और 27 मई को जारी किया गया है.

28 और 29 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में स्थित जिलों जैसे दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा के साथ-साथ आसपास के जिलों में तेज हवा के झोंकों की गति थोड़ी कम होगी. मौसम केंद्र के मुताबिक, इन दो दिनों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक रवि रोशन ने ईटीवी भारत को बताया कि चक्रवात का असर आज से राज्य के कोल्हान और संथाल क्षेत्र के जिलों में दिखना शुरू हो गया है. राज्य के पूर्वी और दक्षिणी जिलों जैसे सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और उत्तर पूर्वी जिलों जैसे दुमका और आसपास के इलाकों में बादल छाने लगे हैं और कम गति से हवा चलने की भी सूचना है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है.

रवि रोशन ने कहा कि चक्रवाती तूफान रेमल का राजधानी रांची पर आंशिक असर ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि चक्रवात के प्रभाव से फिलहाल राजधानी और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाये हुए हैं.

यह भी पढ़ें: 26 मई को तूफान में बदल जाएगा बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात रेमल, झारखंड पर भी पड़ेगा असर! - Cyclone Remal Update

यह भी पढ़ें: झारखंड के जिन लोकसभा क्षेत्रों में 25 मई को होगा मतदान, वहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज - Jharkhand Weather Report

यह भी पढ़ें: आज रात प. बंगाल सागर द्वीप से टकराएगा चक्रवात 'रेमल', अलर्ट जारी - Cyclone Remal Threat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.