ETV Bharat / state

लू के टॉर्चर से जल्द मिलेगी मुक्ति, आ गई गर्मी से राहत देने वाली खबर, जानें उत्तराखंड में कब होगी झमाझम बारिश - Monsoon rainfall in Uttarakhand - MONSOON RAINFALL IN UTTARAKHAND

Monsoon rainfall in Uttarakhand उत्तराखंड को अब बारिश के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. जल्द ही प्रदेश में झमाझम बारिश होने वाली है. इस बारिश से न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि तापमान में अच्छी खासी गिरावट आएगी.

uttarakhand
जानें उत्तराखंड में कब होगी झमझाम बारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 14, 2024, 10:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में भी इस बार गर्मी अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है. मई की तरह जून में भी गर्मी का प्रकोप जारी है. उत्तराखंड में पहाड़ हो या मैदान चारों तरफ दिन में आसमान से आग बरस रही है. हालांकि अब जल्द ही लोगों को हीटवेव के राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की माने तो 18 जून के बाद प्रदेश में प्री मानसून का शावर देखने को मिलेगा. इसके बाद प्रदेशवासियों को गर्म हवाओं से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन 15 जून तक गर्म हवाओं का दौर जारी रहेगी.

दरअसल, बीती 11 जून से प्रदेश के अनेक जिलों को हीटवेव का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में हीटवेव को लेकर अलर्ट भी जारी कर रखा है. प्रदेश में पहाड़ी जिलों में जहां तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है तो वहीं मैदानी जनपदों में टेंपरेचर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है.

इसी तरह 11 जून से लेकर शुक्रवार तक पर्वतीय जिलों के 2000 मीटर के आसपास की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान 30 से लेकर 32 डिग्री रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून तक प्रदेश में इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा और लोगों को हीटवेव को कोई राहत नहीं मिलेगी. हालांकि पहाड़ी जिलों जैसे पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है.

वैसे 18 जून के बाद प्रदेश का मौसम अच्छा हो जाएगा. क्योंकि 18 और 19 जून को प्रदेसभर में प्री मानसून बारिश की वजह से हीटवेव से राहत मिलेगी, जिससे तापमान में भी कमी आएगी. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस साल कम बारिश और जलवायु परिवर्तन के कारण मैदान से लेकर पहाड़ तक भीषण गर्मी देखने को मिली है.

पढ़ें--

उत्तराखंड में हीटवेव का अलर्ट, पहाड़ी जिलों मे भी तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा, जानें कब मिलेगी सड़ी गर्मी से राहत

देहरादून: उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में भी इस बार गर्मी अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है. मई की तरह जून में भी गर्मी का प्रकोप जारी है. उत्तराखंड में पहाड़ हो या मैदान चारों तरफ दिन में आसमान से आग बरस रही है. हालांकि अब जल्द ही लोगों को हीटवेव के राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की माने तो 18 जून के बाद प्रदेश में प्री मानसून का शावर देखने को मिलेगा. इसके बाद प्रदेशवासियों को गर्म हवाओं से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन 15 जून तक गर्म हवाओं का दौर जारी रहेगी.

दरअसल, बीती 11 जून से प्रदेश के अनेक जिलों को हीटवेव का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में हीटवेव को लेकर अलर्ट भी जारी कर रखा है. प्रदेश में पहाड़ी जिलों में जहां तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है तो वहीं मैदानी जनपदों में टेंपरेचर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है.

इसी तरह 11 जून से लेकर शुक्रवार तक पर्वतीय जिलों के 2000 मीटर के आसपास की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान 30 से लेकर 32 डिग्री रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून तक प्रदेश में इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा और लोगों को हीटवेव को कोई राहत नहीं मिलेगी. हालांकि पहाड़ी जिलों जैसे पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है.

वैसे 18 जून के बाद प्रदेश का मौसम अच्छा हो जाएगा. क्योंकि 18 और 19 जून को प्रदेसभर में प्री मानसून बारिश की वजह से हीटवेव से राहत मिलेगी, जिससे तापमान में भी कमी आएगी. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस साल कम बारिश और जलवायु परिवर्तन के कारण मैदान से लेकर पहाड़ तक भीषण गर्मी देखने को मिली है.

पढ़ें--

उत्तराखंड में हीटवेव का अलर्ट, पहाड़ी जिलों मे भी तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा, जानें कब मिलेगी सड़ी गर्मी से राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.