सहारनपुर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के बयान अब एक्सपर्ट्स मदद से कराए जाएंगे. दुष्कर्म की शिकार मानसिक रूप से कमजोर युवती ने इशारों से आपबीती बताई थी. अब अदालत में पीड़िता के बयान होने हैं, जिसके लिए पुलिस ने दो एक्सपर्ट्स तलाश किए हैं. दोनों एक्सपर्ट्स पीड़िता के इशारे समझकर अदालत में बयान दर्ज कराएंगे. बता दें कि पीड़िता के साथ बारात में आए दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
बता दें कि 28 अगस्त को थाना सरसावा इलाके के एक गांव में हरियाणा के यमुनानगर से बारात आई हुई थी. दुल्हन के घर के पास के मकान में मानसिक रूप से कमजोर एक युवती अपने दो भाइयों के साथ रहती है. युवती के दोनों भाई दिन भर मजदूरी के लिए घर से बाहर चले जाते हैं. घर में केवल युवती अकेली रहती है. बताया जाता है कि जिस वक्त बारात की घुड़चढ़ी हो रही थी, गांव के लोग डीजे पर नाच रहे बारातियों को देख रहे थे. इसी बीच बारात में आए दो युवक पीड़िता के घर में घुस गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
हालांकि जब दोनों आरोपी घर से निकल रहे थे तो पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने देख लिया था, जिसके बाद पीड़िता ने इशारों से आपबीती बताई थी. मामला पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने दूल्हे के परिजनों को सीसीटीवी में आए फोटो दिखाकर आरोपियों की पहचान कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपियों सुरेंद्र और जनरैल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पीड़िता पुलिस और अदालत को अपने साथ हुई घटना को सही से बता और समझा नहीं पा रही थी, जबकि पीड़िता इशारों से बताने की कोशिश कर रही है. जिसके चलते आठ दिन बीत जाने के बाद भी युवती के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर होने के चलते अपनी बात समझा नहीं पा रही थी. इसके लिए एक्सपर्ट्स तलाश किये गए हैं, जबकि उसके दोनों भाई उसके इशारे समझ लेते हैं, लेकिन अदालत में परिजनों के द्वारा बताई गई बात मान्य नहीं होती, इसलिए एक्सपर्ट्स के जरिये जल्द ही अदालत में पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे. चार्जशीट में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. युवती के बयान होने के बाद चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी जाएगी.