दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी में श्रद्धालुओं और आमजन की सुविधा के लिए बनाया गया उदयपुरा बाईपास महज दिखावा बनकर रह गया है. इसके चलते गुरुवार को आसपास के ग्रामीणों सहित आस्था धाम के व्यापारियों ने उदयपुरा बाईपास को खोलने की मांग की. इसे लेकर कस्बे के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर उदयपुरा बाईपास के पास पुलिस बैटिकेड्स हटाने की मांग की है. लोगों ने चेतावनी दी कि यदि यह मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो कस्बे के बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा.
बता दें कि आमजन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए मेहंदीपुर बालाजी कस्बे की श्रीराम धर्मशाला के सामने से उदयपुरा बाईपास निकाला गया था. इस रोड से आसपास के करीब 10 गांव जुड़े हुए हैं. बालाजी दर्शनार्थ आने वाले हजारों श्रद्धालु भी यहां से बालाजी मंदिर के पास पहुंच पाते है. इससे कस्बे में यातायात का दवाब भी कम होता है, लेकिन उदयपुरा बाईपास से महज 100 मीटर पहले ही पुलिस बैरिकेड्स लगे होने के कारण लोग उदयपुरा बााइपास तक नहीं पहुंच पा रहे. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस मांग को लेकर स्थानीय लोग पहले भी प्रशासन को और स्थानीय विधायक विक्रम बंशीवाल को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सिकराय एसडीएम यशवंत मीना ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
चल रहे अवैध पार्किंग: कस्बे में सरकारी पार्किंग की आड़ में करीब आधा दर्जन से अधिक अवैध पार्किंग संचालित हैं. इन्हें संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने गत वर्ष बंद करवाने के आदेश दिए थे, लेकिन उनके आदेश के बाद भी अवैध पार्किंग बंद नहीं हुई.
हटें बैरिकेडिंग: उदयपुरा बाईपास पर लगे पुलिस बैरिकेड्स हटाने की मांग की गई है. इस जगह पर वर्तमान में सरकारी पार्किंग है. उससे महज 100 मीटर आगे उदयपुरा बाईपास है. उदयपुरा बाईपास से भी महज 100 मीटर आगे बालाजी थाना पुलिस के बैरिकेड्स लगे हुए हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां सरकारी पार्किंग के आगे लगे बैरिकेड्स उदयपुरा रोड बाईपास पर लग जाए तो लोगों को काफी हद तक राहत मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें: मेहंदीपुर बालाजी में हथियार लहराने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, लोगों को धमका रहा था
आंदोलन की चेतावनी: स्थानीय व्यापारी यादराम तिवारी ने बताया कि गत वर्ष सरकार ने श्रीराम धर्मशाला के सामने से उदयपुरा बाईपास निकाला था, लेकिन उससे पहले ही पार्किंग के नाम पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखे है. यहां से न तो स्थानीय लोगों को निकलने देते है और न ही किसी बीमार आदमी को. बालाजी दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को तो कस्बे में आने ही नहीं देते हैं, इसलिए यहां से बैरिकड्स हटना जरूरी है. तिवारी ने कहा कि हमारी मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो कस्बे का बाजार बंद करके आंदोलन करेंगे. भालपूर गांव निवासी सांवलिया गुर्जर ने बताया कि उदयपुरा बाईपास से 100 मीटर पहले ही पुलिस ने सरकारी पार्किंग पर बैरिकेड्स लगा रखे है, जिससे उदयपुरा बाईपास का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है. बालाजी निवासी मुकेश तिवाड़ी ने बताया कि कस्बे में अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे कस्बे से निकालने में काफी वक्त लगता है. इसलिए उदयपुरा बाईपास से बैरिकेड्स हटाकर इसे सुचारू ढंग से शुरू किया जाए. इस मामले में मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना ने बताया कि जिला कलेक्टर और सिकराय एसडीएम के निर्देश से सरकारी पार्किंग पर बैरिकेडिंग की गई है.