नई दिल्ली: दिल्ली के तमाम सरकारी स्कूलों और एमसीडी स्कूल में शनिवार 27 जुलाई को MEGA PTM का आयोजन किया गया है. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की तरफ से पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिया गया था जिसमें बताया गया था की सुबह की शिफ्ट वाले स्कूलों में सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक और शाम की पाली वाले स्कूलों में दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक अभिभावक शिक्षकों के बीच बैठक होगी. इस बैठक में आज कई जगहों पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने अभिभावको-शिक्षकों और बच्चों से मुलाकात की.
शिक्षा मंत्री आतिशी ने माता-पिता से बात करते हुए बच्चों की उन्नति,प्रगति के बारे में जाना और उनसे बच्चों को रोज स्कूल भेजने का अनुरोध किया.आपको बता दे कि आज दिल्ली के तमाम सरकारी स्कूल चाहे वह दिल्ली सरकार के हो या फिर दिल्ली नगर निगम सभी में MEGA PTM का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान दिल्ली की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय भी एमसीडी स्कूल में पहुंच रही है और अभिभावकों और शिक्षकों से शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के विषय से संबंधित विषय पर बातचीत कर रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन, अभिभावकों ने कहा- बच्चों में आया सुधार -
बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए ही रेगुलर बेसिस पर हम पेरेंट्स को बुलाते हैं. दिल्ली के तमाम स्कूलों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि MEGA PTM की खास बात ये है क्योंकि आज दिल्ली के तमाम सरकारी स्कूल और दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में एक साथ PTM की जा रही है. पहले दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में कम ही एजुकेशनल एक्टिविटीज की जाती थी बहुत कम ही शिक्षा पर इतना ध्यान दिया जाता था.आज के समय में सभी माता-पिता को पता है एक दिन PTM के दिन हमें समय निकालना है और अपने बच्चो के स्कूलों में जाना है हमारा मकसद है जितनी ज्यादा से ज्यादा माता-पिता की भागीदारी होगी उतना बच्चों की पढ़ाई लिखाई का स्तर बेहतर होगा .
ये भी पढ़ें : दिल्ली के स्कूलों में सत्र 2023-2024 में बाहर हुए करीब 2.5 लाख बच्चे, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े -