मसौढ़ी: राजधानी पटना में बढ़ते जमीन विवाद को लेकर पटना के मसौढ़ी में एक अहम बैठक की गई. यह बैठक एसडीएम डीएसपी की अध्यक्षता में की गई. जहां मसौढ़ी के अनुमंडल कार्यालय में सभी थानों के थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे.
सबसे ज्यादा जमीन विवाद के मामले: इस दौरान एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कहा कि इन दिनों अनुमंडल भर में सबसे ज्यादा जमीन विवाद के मामले सामने आ रहे है. अनुमंडल में अधिकांश क्राइम जमीन से जुड़े आ रहे है. अगर इसे समय रहते सुलझाया नहीं गया तो अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलने लगेगी.
हर हफ्ते लगता जनता दरबार: दरअसल, प्रत्येक शनिवार को हर थाना में भूमि विवाद के लिए जनता दरबार लगाए जाते हैं. बावजूद इसके कई ऐसे मामले हैं जिनका निपटारा नहीं हो पा रहा है. वह कई दिनों से लंबित पड़े है. ऐसे में उन लंबित मामलों को देखते हुए एसडीएम डीएसपी की संयुक्त बैठक की गई. जहां सभी पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.
विवादित मामलों पर निगरानी रखें: एसडीएम ने कहा कि पदाधिकारी को समय रहते सतर्क होकर विवादों के निपटारे के लिए सक्रिय होना होगा .जहां विवाद बातचीत व तथ्यों के आधार पर सलाह के योग हो उनका हर हाल में निपटारे करें. जहां बातचीत से समाधान नहीं हो, वहां तुरंत कानून का सहारा लेते हुए संबंधित इलाकों में जमीन का विवादित मामलों पर कड़ी निगरानी रखें.
धारा 144 के तहत कार्रवाई: इसके अलावा अंचल अधिकारियों और थानेदारों को कहा गया कि इन मामलों पर नजर बनाए रखने से भूमि विवाद हिंसक रूप नहीं ले पाएगा. आपकी सक्रियता से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में सहूलियत होगी. जिन मामलों का निष्पादन आंचल स्तर पर नहीं किया जा सकता है, न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसी स्थिति में आईपीसी की धारा 144 के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव दे सकते हैं.
"मसौढ़ी अनुमंडल में भूमि विवाद को देखते हुए अब अनुमंडल स्तर पर एसडीएम डीएसपी के संयुक्त रूप से मामलों का निपटारा किया जाएगा. जहां सभी थानों के थाना अध्यक्ष और अंचलाधिकारी उपस्थित रहेंगे." - अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी
"अधिकांश अपराध भूमि विवाद से ही होते हैं. ऐसे में अगर समय रहते सभी थाना प्रभारी अंचलाधिकारी से मिलकर भूमि विवाद का निपटारा कर लेते है तो बहुत सारे मामले का निष्पादन हो सकता है." - नव वैभव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- मसौढ़ी में अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरुकता अभियान, नाटक के जरिए मॉक ड्रिल का आयोजन - Awareness Campaign In Masaurhi