पटना: राजधानी के पटना के मसौढ़ी में ईद पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से विशेष तैयारी की गई है. 11 अप्रैल को ईद उल फितर मनाया जाएगा. अनुमंडल प्रशासन की ओर से पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 39 जगह पर ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 39 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसडीएम और डीएसपी के संयुक्त निर्देशन में जगह-जगह पर भ्रमण किया जाएगा.
ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट: मसौढ़ी एसडीएम अमित कुमार पटेल ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय को नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. जहां पर तीन पालियों में कर्मचारी मुस्तैद रहेंगे और पूरे अनुमंडल भर के विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए रखेंगे. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें और अफवाहों पर अपनी नजर रखी जाएगी. मसौढ़ी गांधी मैदान में 7: 30 बजे सामूहिक नमाज पढ़ी जाती है वहीं तारेगना गांव में सुबह 6:30 बजे नमाज पढ़ी जाएगी.
"ईद उल फितर पर्व को शांति से संपन्न कराने को लेकर पूरा अनुमंडल प्रशासन चौकस है. 39 जगहों पर ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. जहां पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. अनुमंडल कार्यालय को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने जगह पर ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है." - अमित कुमार पटेल एसडीएम,मसौढ़ी
एसडीएम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक: एसडीएम अमित कुमार पटेल ने सभी पदाधिकारी के साथ बैठक कर उन्हें विधि व्यवस्था के संधारण के बारे में बिंदुवार समीक्षा करते हुए सबों को टास्क दिया गया है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपनी-अपने जगह पर समय के अनुसार ड्यूटी का अनुपालन करेंगे.इसके अलावा उन्होंने कहा कि 13 जगहों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. जहां पर पुलिस पेट्रोलिंग तेज की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता का भी अक्षर से अनुपालन करवाएंगे.
ये भी पढ़ें
EId 2023: पटना के मसौढ़ी में ईद मिलन सामारोह, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
EID Ul Fitr 2023: बिहार में ईद की धूम, मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की नमाज
Eid 2023: पटना में ईद से पहले पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम