ETV Bharat / state

ओखला औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों की MCD अधिकारियों साथ मीटिंग, क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा - Okhla industrial area meeting - OKHLA INDUSTRIAL AREA MEETING

Okhla Chamber Of Industries and mcd meeting: दिल्ली में बुधवार को ओखला औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर व्यापारियों और एमसीडी के अधिकारियों ने बैठक की. इसमें प्रमुख समस्या बरसात और जलभराव को लेकर चर्चा हुई. एमसीडी के अधिकारियों ने समस्या के जल्द निदान का आश्वासन दिया है.

ओखला औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों की एमसीडी के साथ मीटिंग
ओखला औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों की एमसीडी के साथ मीटिंग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2024, 7:03 PM IST

नई दिल्ली: ओखला चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज (Okhla Chamber Of Industries) द्वारा दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बुधवार को व्यापारियों और एमसीडी के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई. जिसमें ओखला औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं की चर्चा के साथ ही उसके निराकरण पर चर्चा की गई. बैठक में ओखला औद्योगिक क्षेत्र के कई व्यापारी शामिल हुए, जिन्होंने ओखला औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद समस्याओं को उठाया और उसके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की.

ओखला औद्योगिक क्षेत्र में व्यापारियों और एमसीडी की मीटिंग : बुधवार को दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में व्यापारियों और एमसीडी अधिकारियों की मीटिंग की गईं, जिसमें ओखला की कई समस्याओं पर चर्चा की गई. वहीं इस मौके पर अधिकारियों ने इन समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया. यहां अलग-अलग व्यापारियों ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में बताया. साथ ही व्यापारियों ने बताया कि इन समस्याओं की वजह से उनके व्यापार पर असर पड़ता है. जो खरीदार यहां पर आते हैं वह इन समस्याओं की वजह से यहां से चले जाते हैं. जिसकी वजह से जहां हमारे व्यापार का नुकसान होता है तो वही सरकारी खजाने को टैक्स का नुकसान होता है.

मीटिंग में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हुई विस्तार से चर्चा: इस मौके पर ओखला चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण पोपली ने बताया कि आज हम लोगों ने एक मीटिंग बुलाई है. क्योंकि ओखला में कई समस्याएं हैं और बरसात के सीजन में ये समस्याएं और बढ़ गई है. लोगों के बेसमेंट में पानी जा रहा है. सड़कों पर पानी भर रहा है, नालों में पानी भर रहा है, जिसके कारण यहां के व्यापारियों के व्यापार पर असर पड़ रहा है और उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इन समस्याओं का निदान करेंगे. हालांकि, ओखला इलाके में अभी बहुत सारी समस्याएं हैं.

ओखला अंडरपास के जल भराव की समस्या के जल्द निदान पर जोर: ओखला अंडरपास के जल भराव के कारण एक व्यक्ति के डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा तमाम तरह की समस्याएं यहां पर है. उम्मीद जगी है कि हमारी समस्याओं का निदान होगा. ओखला के व्यापारी अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी ओखला में एक गारमेंट की फैक्ट्री है तो मैं देखता हूं कि जो खरीददार आते हैं वो ओखला के आसपास और मेरी कंपनी के आसपास की गंदगी को देखकर भाग जाते हैं. इसके कारण हमारे व्यापार का नुकसान होता है और टैक्स का भी नुकसान होता है और जो हम लोग टैक्स देते हैं. हम चाहते हैं कि उसके बदले में सरकार हमें सर्विसेज और सुविधाएं उपलब्ध कराए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में कूड़े की समस्या से व्यापारी परेशान

ओखला की समस्याओं से व्यापार प्रभावित होने पर जताई चिंता: वहीं, ओखला चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट पीडी शर्मा ने बताया कि आज हमारी मीटिंग अधिकारियों के साथ हुई है और उम्मीद जगी है कि अब समस्याओं का निदान होगा. अधिकारी गंभीर हैं और उन्होंने हमारी समस्याओं को सुना है. ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में बड़ी संख्या में कंपनियां है. इसमें अलग-अलग चीजों के काम होते हैं और वही यहां पर हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलता है. हाल के दिनों में ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में कई समस्याएं उत्पन्न हुई है. जिससे व्यापारियों को और यहां काम करने वाले लोगों को परेशानी होती है. इसमें गंदगी और बरसात के दिन होने वाला जल भराव प्रमुख हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के ओखला में 4 दिन में तोड़ दिए 100 घर, लोग बोले- सामान निकालने का भी वक्त नहीं दिया.

नई दिल्ली: ओखला चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज (Okhla Chamber Of Industries) द्वारा दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बुधवार को व्यापारियों और एमसीडी के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई. जिसमें ओखला औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं की चर्चा के साथ ही उसके निराकरण पर चर्चा की गई. बैठक में ओखला औद्योगिक क्षेत्र के कई व्यापारी शामिल हुए, जिन्होंने ओखला औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद समस्याओं को उठाया और उसके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की.

ओखला औद्योगिक क्षेत्र में व्यापारियों और एमसीडी की मीटिंग : बुधवार को दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में व्यापारियों और एमसीडी अधिकारियों की मीटिंग की गईं, जिसमें ओखला की कई समस्याओं पर चर्चा की गई. वहीं इस मौके पर अधिकारियों ने इन समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया. यहां अलग-अलग व्यापारियों ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में बताया. साथ ही व्यापारियों ने बताया कि इन समस्याओं की वजह से उनके व्यापार पर असर पड़ता है. जो खरीदार यहां पर आते हैं वह इन समस्याओं की वजह से यहां से चले जाते हैं. जिसकी वजह से जहां हमारे व्यापार का नुकसान होता है तो वही सरकारी खजाने को टैक्स का नुकसान होता है.

मीटिंग में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हुई विस्तार से चर्चा: इस मौके पर ओखला चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण पोपली ने बताया कि आज हम लोगों ने एक मीटिंग बुलाई है. क्योंकि ओखला में कई समस्याएं हैं और बरसात के सीजन में ये समस्याएं और बढ़ गई है. लोगों के बेसमेंट में पानी जा रहा है. सड़कों पर पानी भर रहा है, नालों में पानी भर रहा है, जिसके कारण यहां के व्यापारियों के व्यापार पर असर पड़ रहा है और उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इन समस्याओं का निदान करेंगे. हालांकि, ओखला इलाके में अभी बहुत सारी समस्याएं हैं.

ओखला अंडरपास के जल भराव की समस्या के जल्द निदान पर जोर: ओखला अंडरपास के जल भराव के कारण एक व्यक्ति के डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा तमाम तरह की समस्याएं यहां पर है. उम्मीद जगी है कि हमारी समस्याओं का निदान होगा. ओखला के व्यापारी अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी ओखला में एक गारमेंट की फैक्ट्री है तो मैं देखता हूं कि जो खरीददार आते हैं वो ओखला के आसपास और मेरी कंपनी के आसपास की गंदगी को देखकर भाग जाते हैं. इसके कारण हमारे व्यापार का नुकसान होता है और टैक्स का भी नुकसान होता है और जो हम लोग टैक्स देते हैं. हम चाहते हैं कि उसके बदले में सरकार हमें सर्विसेज और सुविधाएं उपलब्ध कराए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में कूड़े की समस्या से व्यापारी परेशान

ओखला की समस्याओं से व्यापार प्रभावित होने पर जताई चिंता: वहीं, ओखला चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट पीडी शर्मा ने बताया कि आज हमारी मीटिंग अधिकारियों के साथ हुई है और उम्मीद जगी है कि अब समस्याओं का निदान होगा. अधिकारी गंभीर हैं और उन्होंने हमारी समस्याओं को सुना है. ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में बड़ी संख्या में कंपनियां है. इसमें अलग-अलग चीजों के काम होते हैं और वही यहां पर हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलता है. हाल के दिनों में ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में कई समस्याएं उत्पन्न हुई है. जिससे व्यापारियों को और यहां काम करने वाले लोगों को परेशानी होती है. इसमें गंदगी और बरसात के दिन होने वाला जल भराव प्रमुख हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के ओखला में 4 दिन में तोड़ दिए 100 घर, लोग बोले- सामान निकालने का भी वक्त नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.