करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों की बैठक की अध्यक्षता की. प्रदेश में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की गति को तेज करने और आम जनता की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए सीएम ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उच्च अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की.
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित मंडल आयुक्त, सभी रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षक और पुलिस आयुक्त मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत संविधान प्रस्तावना वाचन भी किया.
28 फरवरी तक लागू होंगे 3 नए आपराधिक कानून : बैठक में सीएम ने तीन नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन और प्रदेश के विकास कार्यों पर समीक्षा की. सीएम ने कहा कि 28 फरवरी 2025 तक प्रदेश में 3 नए आपराधिक कानून पूर्ण रूप से लागू हो जाएंगे. इन कानूनों के हिसाब से सिस्टम में आधारभूत परिवर्तन करना होगा. सीएम ने कहा कि सरकार जेल से ही कैदियों की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग की व्यवस्था कर रही है.
नशे पर लगाम कसनी होगी : उन्होंने आगे कहा कि ई-समन और ई चालान की व्यवस्था को भी अपनाना होगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नशे के खिलाफ और सख्ती करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर जन जागरण करना होगा. नशा रोकने के अभियान में सभी विभागों के साथ-साथ महिला, युवा जनप्रतिनिधियों को शामिल करना होगा. जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक नशा रोकने के प्रयासों के संबंध में मासिक बैठक करें. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र पर सख्ती से निरीक्षण जरूरी है. जो केंद्र मानकों पर खरा नहीं उतरें, उसको तुरंत बंद करने के भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं.
डीसी और एसपी के बीच समन्वय हो : उन्होंने कहा कि अपराधियों के बीच पुलिस का भय का वातावरण होना चाहिए. महिलाओं से जुड़े अपराध पर गंभीरता अधिकारी दिखाएं. इन सभी अपराधों पर लगातार प्रदेश स्तर पर मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं. डीसी और एसपी के बीच समन्वय जरूर रखें, समन्वय के अभाव को गंभीरता से लिया जाएगा. हमारा व्यवहार पीड़ितों के प्रति सहानुभूति पूर्ण और अपराधियों के बीच आक्रामक होना चाहिए.
सभी थानों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे : उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराध में कन्विक्शन रेट को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कार्य करें. अधिकारी सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए उसका सकारात्मक दिशा में उपयोग सुनिश्चित करें. साथ ही प्रदेश के सभी थानों में जल्द से जल्द CCTV इंस्टॉल किए जाएं. पूरे प्रदेश में सीसीटीवी का एक कॉमन फॉर्मेट मुख्य सचिव निर्धारित करेंगे.
नशे को बढ़ावा देने वाले गानों पर निगरानी रखें पुलिस : सीएम ने आगे कहा कि गन कल्चर या नशे को बढ़ावा देने वालों गानों पर पुलिस अपनी निगरानी रखें. युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संवाद कर उनको सकारात्मक दिशा में लगाएं.
बीजेपी कार्यालय पहुंचे सीएम : मधुबन पुलिस अकादमी में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री करनाल बीजेपी कार्यालय में पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि करनाल हमारे दिल में है. वहीं नगर निगम के चुनाव पर बोलते हुए कहा कि चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है. जब भी चुनाव आयोग इसकी घोषणा करता है तो हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.
"हुड्डा के तंत्र आपस में ही उलझे रहे" : इस बीच जब उनसे सवाल पूछा गया कि हुड्डा कहते हैं कि तंत्र से हार गए. इस पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि वो तंत्र से हारे या लठ से हारे, वो ही जानते हैं. उनके सब तंत्र वगैरा फेल हो गए. उनके तंत्र आपस में ही उलझे रहे हैं, जिनकी वाइब्रेशन अब तक होती है. अगर ज्यादा जानना हो तो विधायक शमशेर सिंह गोगी से पूछे.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में शुक्रवार को सीएम लेंगे बड़ी बैठक, उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ करेंगे चर्चा