हजारीबागः झारखंड में 2 महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर पकड़ ली है तो अब राजनीतिक सर गर्मी भी तेज हो रही है. कांग्रेस और भाजपा तैयारी करते हुए दिख रही है. ऐसे में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दफ्तर में भी चर्चा का बाजार गर्म है कि इस चुनाव में गठबंधन का साथ मिलेगा या फिर अकेले ही चुनाव लड़ना पड़ेगा.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विधानसभा चुनाव में 4 से 5 सीटों में चुनाव लड़ना चाहती है. पार्टी की चाहत है कि गठबंधन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को भी जगह मिले. इसे लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा से वार्ता करेंगे. हजारीबाग में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा इंडिया गठबंधन अगर उन्हें सम्मान देगी तो ठीक है अन्यथा स्वतंत्र चुनाव लड़ने के लिए भी पार्टी सोच रही है. उन्होंने कहा कि कम से कम पांच सीट पार्टी को मिलना चाहिए.
सीपीआई नेता सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता का यह भी कहना है कि चुनाव के पहले भाजपा अपना खेल खेल रही है. विधायक और नेता टूट रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन को अपने विधायक और नेताओं का विश्वास जीतने की आवश्यकता है. अगर पार्टी में दरार पड़ती है तो इसका असर भी पड़ता है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी क्या इंडिया गठबंधन का अंग रहेगा, यह एक बड़ा सवाल है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में पार्टी ने गठबंधन से नाता तोड़कर हजारीबाग से अपना उम्मीदवार उतारा था. बहरहाल विधानसभा चुनाव में क्या स्थिति बनती है इस पर सब की निगाहें बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- गौरक्षा के नाम पर हिंसा आतंकवाद की श्रेणी में हो शामिल- दीपांकर भट्टाचार्य - Dipankar Bhattacharya
इसे भी पढ़ें- रांची में छात्र-युवा कन्वेंशन, निजीकरण के खिलाफ लड़ेगा सीपीआई माले- दीपांकर - Youth convention