धनबादः गिरिडीह और धनबाद लोकसभा सीट पर चुनाव छठे चरण में होना है. धनबाद जिले का कुछ इलाका गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में आता है. चुनाव आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुटी है. चुनाव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है.
बाघमारा प्रखंड सभागार में डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन और डीसीएलआर संतोष गुप्ता ने टुंडी विधानसभा क्षेत्र संख्या 42 और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र संख्या 43 के सभी बीएलओ के साथ बैठक कर चुनाव तैयारी की समीक्षा की. बैठक में बीडीओ सुषमा आंनद, सीओ रविभूषण प्रसाद भी उपस्थित रहे.
बैठक में बीएलओ को बूथ स्तर से लेकर नए मतदाताओं को जोड़ने और हटाने का निर्देश दिया गया है. पहली बार बने मतदाता को खास कर वोटर लिस्ट में जोड़ना है. वहीं बूथ पर सभी मूलभूत सुविधा बहाल करने का निर्देश भी दिया गया. मतदान के लिये गांव स्तर तक पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया. वहीं बैठक में नहीं आने वाले और चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी पदाधिकारी ने दी.
वहीं डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि धनबाद में लोकसभा चुनाव छठे चरण में होना है. चुनाव तैयारी का समीक्षा और बीएलओ को चुनाव कार्य ईमानदारी के साथ करने को कहा गया है. नए मतदाताओं को जोड़ना, जो मतदाता यहां नहीं हैं, उन्हें विलोपित करना और पहली बार वोटर बने मतदाता को मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया है. चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वर्तमान में सभी सरकारी पदाधिकारी, कर्मी चुनाव आयोग के लिये कार्य कर रहे है. इसे सभी लोग गंभीरता के साथ अपना काम करें.
ये भी पढ़ेंः
झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी: जल, थल और वायु मार्ग से निर्वाचनकर्मी जाएंगे मतदान कराने