लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी संगठन और सरकार के बीच बेहतर सामान जैसे का प्रदर्शन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में सोमवार की देर शाम नजर आया. नवंबर में 10 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर इस बैठक में संगठन और सरकार के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे. खास तौर पर उन मंत्रियों की मौजूदगी रही, जिनकी ड्यूटी यूपी चुनाव क्षेत्र में लगाई गई है. पिछले कुछ समय में उपमुख्यमंत्री जो कि मुख्यमंत्री की बैठक में नदारद थे, वह बैठक में मुस्तैद नजर आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सभी सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी. इसलिए सभी तरह के समीकरणों का ख्याल रखते हुए चुनाव प्रबंधन में जुट जाइए.
सीएम आवास पर हुई बैठक में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंथन हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पदाधिकारी से चुनाव प्रबंधन की रणनीति बनाने को कहा. दसों विधानसभा क्षेत्र में जिन मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है, सभी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने पेश की. जातिगत समीकरणों की जानकारी दी गई और टिकट संबंधी महत्वपूर्ण तथ्य बताए गए. इसके अलावा सीट की कमजोरी और ताकत भी बताई गई. संगठन की ओर से चुनाव को लेकर आगामी अभियान, जनसभाएं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री अनिल कुमार, मंत्री जेपीएस राठौर मौजूद रहे. बैठक में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, मंत्री नितिन अग्रवाल, दयाशंकर मिश्र दयालु मौजूद रहे.
उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, सीएम की बैठक में दिखी संगठन और सरकार की एकजुटता - UP By Elections - UP BY ELECTIONS
उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम आवास पर मंत्रियों और पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें संगठन और सरकार के पदाधिकारी मौजूद थे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 5, 2024, 10:37 PM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी संगठन और सरकार के बीच बेहतर सामान जैसे का प्रदर्शन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में सोमवार की देर शाम नजर आया. नवंबर में 10 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर इस बैठक में संगठन और सरकार के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे. खास तौर पर उन मंत्रियों की मौजूदगी रही, जिनकी ड्यूटी यूपी चुनाव क्षेत्र में लगाई गई है. पिछले कुछ समय में उपमुख्यमंत्री जो कि मुख्यमंत्री की बैठक में नदारद थे, वह बैठक में मुस्तैद नजर आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सभी सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी. इसलिए सभी तरह के समीकरणों का ख्याल रखते हुए चुनाव प्रबंधन में जुट जाइए.
सीएम आवास पर हुई बैठक में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंथन हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पदाधिकारी से चुनाव प्रबंधन की रणनीति बनाने को कहा. दसों विधानसभा क्षेत्र में जिन मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है, सभी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने पेश की. जातिगत समीकरणों की जानकारी दी गई और टिकट संबंधी महत्वपूर्ण तथ्य बताए गए. इसके अलावा सीट की कमजोरी और ताकत भी बताई गई. संगठन की ओर से चुनाव को लेकर आगामी अभियान, जनसभाएं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री अनिल कुमार, मंत्री जेपीएस राठौर मौजूद रहे. बैठक में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, मंत्री नितिन अग्रवाल, दयाशंकर मिश्र दयालु मौजूद रहे.