देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी और आरएसएस की राजधानी देहरादून में एक बड़ी समन्वय बैठक हो रही है. इस बैठक में आरएसएस और बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद हैं. देहरादून RSS प्रांतीय कार्यालय पर हो रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इस समन्वय बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद हैं.
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भी RSS पदाधिकारियों से महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि संघ की इस बैठक में शामिल होने के अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों और प्रदेश नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे.
बैठक में आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत इस समन्वय बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है, तो वहीं उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व की ओर से इस बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी शामिल हैं.
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि पार्टी लगातार सभी सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करती है और इसी क्रम में आज आरएसएस के साथ उत्तराखंड बीजेपी की बड़ी समन्वय बैठक देहरादून के तिलक रोड पर आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी लगातार समाज में जमीनी स्तर पर काम करने वाली संस्थाओं के साथ चर्चा करती है, उनसे समाज के सभी तत्व को और सभी विचारों का आदान-प्रदान किया जाता है ताकि सरकार अपनी योजनाओं में इसका समन्वय में कर पाए.
ये भी पढ़ें-