ETV Bharat / state

मेरठ में घर के आंगन में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, बंद थे सभी दरवाजे, हमलावरों ने ग्रिल से की फायरिंग - meerut Young man shot dead

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 1:33 PM IST

बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस हत्या की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
युवक की गोली मारकर हत्या (photo credit- Etv Bharat)

मेरठ : जिले के रोहटा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में घर के बाहर सो रहे युवक की हत्या कर दी गई. बदमाश युवक पर फायर कर फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. हमलावर तब तक मौके से फरार हो चुके थे. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े-एक सिगरेट के लिए बनारस में हत्या; 55 साल के व्यक्ति को युवकों ने सीने में मार दी गोली - Murder in Banaras

रोहटा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में प्रवेश रहता था. शुक्रवार की रात वह घर के आंगन में सोया था. परिवार के मुताबिक घर के दरवाजे बंद थे. प्रवेश जिस जगह पर सोया था, वहीं नजदीक में ही घर के आंगन का चौक था. उस चौक पर लोहे की ग्रिल थी. उसी लोहे के जाल से किसी ने प्रवेश पर फायरिंग का. फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के लोगों की नींद खुली.

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद प्रवेश को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता नंदकिशोर ने बताया, कि उनके बेटे पर जिसने भी गोली चलाई है, वह घर के बीच में लगे जाल से चलाई. परिवार वालों के साथ गांव वालों ने भी आसपास में हमलावर को पकड़ने के लिए भागदौड़ की.

एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. प्रवेश के परिजनों से इंस्पेक्टर रोहटा ने घटना की जानकारी ली. फॉरेन्सिक एकस्पर्ट्स की टीम को भी बुलाया गया. पूरे मामले में आवश्यक निर्देश दिए गए है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए. घर के आसपास कुछ घरों में भी सीसीटीवी लगे हैं. उनके फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है. उनके बेटे की जान किसने ली वह नहीं जानते. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.


घटना के बाद एसपी देहात राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास मौजूद लोगों से भी इस बारे में जानकारी जुटाई. फिलहाल, इस हत्या से जहां गांव में हर कोई हैरान है, वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों का कहना है कि गोली गले में लगी थी.

यह भा पढ़े-मथुरा में डबल मर्डर का मामला, कुख्यात अपराधी रंगा-बिल्ला समेत 7 लोगों को उम्रकैद - Ranga Billa Life Imprisonment

मेरठ : जिले के रोहटा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में घर के बाहर सो रहे युवक की हत्या कर दी गई. बदमाश युवक पर फायर कर फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. हमलावर तब तक मौके से फरार हो चुके थे. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े-एक सिगरेट के लिए बनारस में हत्या; 55 साल के व्यक्ति को युवकों ने सीने में मार दी गोली - Murder in Banaras

रोहटा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में प्रवेश रहता था. शुक्रवार की रात वह घर के आंगन में सोया था. परिवार के मुताबिक घर के दरवाजे बंद थे. प्रवेश जिस जगह पर सोया था, वहीं नजदीक में ही घर के आंगन का चौक था. उस चौक पर लोहे की ग्रिल थी. उसी लोहे के जाल से किसी ने प्रवेश पर फायरिंग का. फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के लोगों की नींद खुली.

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद प्रवेश को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता नंदकिशोर ने बताया, कि उनके बेटे पर जिसने भी गोली चलाई है, वह घर के बीच में लगे जाल से चलाई. परिवार वालों के साथ गांव वालों ने भी आसपास में हमलावर को पकड़ने के लिए भागदौड़ की.

एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. प्रवेश के परिजनों से इंस्पेक्टर रोहटा ने घटना की जानकारी ली. फॉरेन्सिक एकस्पर्ट्स की टीम को भी बुलाया गया. पूरे मामले में आवश्यक निर्देश दिए गए है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए. घर के आसपास कुछ घरों में भी सीसीटीवी लगे हैं. उनके फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है. उनके बेटे की जान किसने ली वह नहीं जानते. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.


घटना के बाद एसपी देहात राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास मौजूद लोगों से भी इस बारे में जानकारी जुटाई. फिलहाल, इस हत्या से जहां गांव में हर कोई हैरान है, वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों का कहना है कि गोली गले में लगी थी.

यह भा पढ़े-मथुरा में डबल मर्डर का मामला, कुख्यात अपराधी रंगा-बिल्ला समेत 7 लोगों को उम्रकैद - Ranga Billa Life Imprisonment

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.