मेरठ : मेरठ में एक अधिवक्ता ने अपने ही तीन दोस्तों पर जान से मारने की कोशिश करने, अप्राकृतिक संबंध बनाने का दवाब बनाने का आरोप लगाया है. वकील असम में रहता है. यह भी आरोप है कि उसे पानी में पेशाब मिलाकर पिलाया गया. निर्वस्त्र करके सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी वीडियो प्रसारित की गई. इस मामले में पुलिस पड़ताल करने की बात कह रही है.
शहर के रहने वाले पीड़ित अधिवक्ता (30) के अनुसार बीते दिन एनएच-34 स्थित इंचौली थाना क्षेत्र पर रजपुरा पुलिस चौकी पहुंचा था. अधिवक्ता ने बताया कि वह इस समय से असम में रहता है, तीन दिन पूर्व वह अपने कुछ प्रमाण पत्र की त्रुटि सही कराने के लिए मेरठ आया था. इस दौरान वह गंगानगर में एक होटल में ठहरा था. यहां दो पुराने दोस्त गौतम सिवाच और कमल गुर्जर साथी मिल गए. दोनों साथियों ने पार्टी मांगी. इसके बाद दोनों ने तीसरे दोस्त विशाल को भी बुला लिया.
अधिवक्ता का आरोप है कि पार्टी के दौरान बातचीत के दौरान तीनों ने मेरी पत्नी को लेकर कुछ भद्दे कमेंट किए. पत्नी का मोबाइल नंबर मांगने लगे. इस बात से इनकार करने पर तीनों ने मेरे साथ मारापीट शुरू कर दी. इसके बाद पानी में मिलाकर पेशाब पिला दिया. इसके बाद जंगल ले जाकर एक ट्यूबवेल के पानी में डुबोकर मारने की कोशिश की. इसके बाद मुझे निर्वस्त्र कर दिया और वीडियो कॉल करके अपने अन्य दोस्तों को दिखाया. इसके बाद मेरे सारे पैसे छीन कर शराब लेने की बात कह भाग गए.
एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि अधिवक्ता युवक ने बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायत पर कुल 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रथम दृष्टया सभी लोगों के साथ में शराब पीने के बाद विवाद की बात सामने आई है. युवकों के आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं. शिकायकर्ता के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : दो दोस्तों ने पहले पी शराब, फिर अपने तीसरे दोस्त को उतारा मौत के घाट