मेरठ : मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के अमहेड़ा गांव में दो साल की मासूम को आवारा कुत्ते ने नोंच डाला. परिवार के लोगों ने किसी तरह मासूम को कुत्तों से बचाया और तुरंत चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे. कुत्तों के काटने से मासूम के सिर पर 23 टांके लगाने पड़े हैं. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक है. अक्सर आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर देते हैं. उसके बाद भी नगर निगम कोई एक्शन नहीं ले रहा है.
जानकारी के अनुसार गांव अमहेड़ा में घर के बाहर खेल रही दो साल की मासूम गुन्नू पुत्री राहुल वर्मा पर एक आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया. कुत्ते ने बच्ची को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. किसी तरह परिवार के लोगों ने मासूम को कुत्ते से बचाया और हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां मासूम को सिर में 23 टांके लगाए गए हैं और उसका उपचार चल रहा है. कुत्ते के हमले में घायल गुन्नू की हालत नाजुक बनी हुई है. गुन्नी के परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. बहरहाल कुछ दिन पहले भी गांव में एक युवक पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था. शिकायत करने के बाद भी नगर निगम ने आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान नहीं चलाया है. जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है.
यह भी पढ़ें : ताजमहल के बाहर आवारा कुत्तों का आतंक, पर्यटक को कुत्ते ने काटा, Video Viral
यह भी पढ़ें : बरेली में आवारा कुत्तों ने पांच साल के मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला