ETV Bharat / state

मेरठ में मुश्किल से जीते 'राम', सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को महज 10 हजार वोटों के अंतर से हराया - Meerut loksabha election results Live - MEERUT LOKSABHA ELECTION RESULTS LIVE

मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और टीवी के राम अरुण गोविल 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं. उन्होंने सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा का हराया है. शुरुआती रुझान में सुनीता वर्मा के लंबे समय तक बढ़त बनाने के बाद अरुण गोविल ने मामूली बढ़त हासिल कर ली थी और फिर दोनों के बीच काफी समय तक कांटे की टक्कर रही.

Meerut loksabha election results Live
मेरठ लोकसभा सीट से जीते अरुण गोविल (ETV BHARAT GRAPHICS)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 7:13 PM IST

मेरठ. शुरुआत में अरुण गोविल ने इस सीट पर बढ़त बनाए रखी थी पर दोपहर होते-होते यहां पासा पलट गया था. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने अचानक बढ़त हासिल करते हुए अरुण गोविल को पछाड़ दिया था. लेकिन एक बार फिर रुझान बदले और भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने 10,585 वोटों से सपा प्रत्याशी को हरा दिया.

Meerut loksabha election results Live
मेरठ लोकसभा सीट के 2019 के नतीजे (ETV BHARAT GRAPHICS)

किसे मिले कितने वोट?

  • शाम 7 बजे तक बीजेपी के अरुण गोविल को 5 लाख 46 हजार 469 वोट प्राप्त हुए. तो वहीं सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को 5 लाख 35 हजार 884 वोट प्राप्त हुए.
  • शाम 4 बजे तक बीजेपी के अरुण गोविल को 5 लाख 9 हजार 756 वोट प्राप्त हुए.

मामूली अंतर से 2019 का चुनाव जीती थी बीजेपी

गौरतलब है कि 2019 में मेरठ सीट से बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल ने यहां से महज 4,729 वोटों से जीत दर्ज की थी. बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल को तब 5,86,184 वोट मिले थे, तो वहीं बसपा के हाजी याकूब कुरैशी को 5,81,455 वोट मिले थे. यही वजह रही है कि बीजेपी भी इस सीट को आसान नहीं मान रही थी और फिर टीवी के राम अरुण गोविल को यहां से चुनावी मैदान में उतारा. बात करें समाजवादी पार्टी की तो सपा ने यहां से दो बार अपना प्रत्याशी भी बदला था. आखिरकार सपा ने सुनीता वर्मा को यहां से मौका दिया और बसपा से देवव्रत त्यागी भी यहां चुनाव में उतरे.

Read more -

Uttar Pradesh लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट LIVE; बड़ा उलटफेर, आगे निकला इंडी गठबंधन, यूपी ने रोका मोदी का रास्ता

19वें राउंड से पिछड़े अरुण गोविल

शुरुआती रुझान से अरुण गोविल लगातार मेरठ सीट पर बढ़त बनाए हुए थे. 18वें राउंड तक भाजपा के अरुण गोविल को 1 लाख 73 हजार 330 वोट मिले थे. जबकि सपा की सुनीता वर्मा को 1 लाख 51 हजार 184 वोट मिले थे. हालांकि, 19वें राउंड से सुनीत वर्मा ने तेजी से बढ़त बनाई और अरुण गोविल को पीछे छोड़ दिया.

मेरठ. शुरुआत में अरुण गोविल ने इस सीट पर बढ़त बनाए रखी थी पर दोपहर होते-होते यहां पासा पलट गया था. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने अचानक बढ़त हासिल करते हुए अरुण गोविल को पछाड़ दिया था. लेकिन एक बार फिर रुझान बदले और भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने 10,585 वोटों से सपा प्रत्याशी को हरा दिया.

Meerut loksabha election results Live
मेरठ लोकसभा सीट के 2019 के नतीजे (ETV BHARAT GRAPHICS)

किसे मिले कितने वोट?

  • शाम 7 बजे तक बीजेपी के अरुण गोविल को 5 लाख 46 हजार 469 वोट प्राप्त हुए. तो वहीं सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को 5 लाख 35 हजार 884 वोट प्राप्त हुए.
  • शाम 4 बजे तक बीजेपी के अरुण गोविल को 5 लाख 9 हजार 756 वोट प्राप्त हुए.

मामूली अंतर से 2019 का चुनाव जीती थी बीजेपी

गौरतलब है कि 2019 में मेरठ सीट से बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल ने यहां से महज 4,729 वोटों से जीत दर्ज की थी. बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल को तब 5,86,184 वोट मिले थे, तो वहीं बसपा के हाजी याकूब कुरैशी को 5,81,455 वोट मिले थे. यही वजह रही है कि बीजेपी भी इस सीट को आसान नहीं मान रही थी और फिर टीवी के राम अरुण गोविल को यहां से चुनावी मैदान में उतारा. बात करें समाजवादी पार्टी की तो सपा ने यहां से दो बार अपना प्रत्याशी भी बदला था. आखिरकार सपा ने सुनीता वर्मा को यहां से मौका दिया और बसपा से देवव्रत त्यागी भी यहां चुनाव में उतरे.

Read more -

Uttar Pradesh लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट LIVE; बड़ा उलटफेर, आगे निकला इंडी गठबंधन, यूपी ने रोका मोदी का रास्ता

19वें राउंड से पिछड़े अरुण गोविल

शुरुआती रुझान से अरुण गोविल लगातार मेरठ सीट पर बढ़त बनाए हुए थे. 18वें राउंड तक भाजपा के अरुण गोविल को 1 लाख 73 हजार 330 वोट मिले थे. जबकि सपा की सुनीता वर्मा को 1 लाख 51 हजार 184 वोट मिले थे. हालांकि, 19वें राउंड से सुनीत वर्मा ने तेजी से बढ़त बनाई और अरुण गोविल को पीछे छोड़ दिया.

Last Updated : Jun 4, 2024, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.