ETV Bharat / state

परिवार गया दावत खाने, घर से 10 लाख के जेवर समेत 50 हजार की नकदी चोरी, सदमे से बुजुर्ग महिला की मौत

MEERUT HOUSE THEFT : मेरठ के लिसाड़ी इलाके की घटना. चोरी के बाद चोरों ने फ्रिज में रखी खीने-पीने की चीजें भी खाई.

घर में चोरी के बाद सदमे से महिला की मौत.
घर में चोरी के बाद सदमे से महिला की मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 7:25 AM IST

Updated : Nov 8, 2024, 7:51 AM IST

मेरठ : लिसाड़ी इलाके के एक कॉलोनी में घर में चोरी के बाद सदमे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. 5 नवंबर को घर से 50 हजार की नकदी समेत 10 लाख के जेवर चोरी हो गए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी. अब महिला की मौत के बाद परिवार के लोग और परेशान हो गए हैं. वहीं पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. (Video Credit; ETV Bharat)

थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अहमद नगर में 5 नवंबर को परिवार के लोग दावत में गए थे. सभी लोग भतीजे के वलीमे में गए थे. इस दौरान पीछे से बंद मकान का ताला तोड़कर चोर घर में घुस गए थे. चोरों ने घर में रखी 50 हजार की नकदी समेत करीब 10 लाख के जेवर चुरा लिए थे.

चोरी के बाद चोरों ने फ्रिज में रखी खाने-पीने की चीजें भी खा ली थी. इसके बाद छत के रास्ते फरार हो गए थे. घर के लोग वापस लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला. इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी.

घटना के बाद परिवार के लोग काफी परेशान थे. परिवार की बुजुर्ग महिला कनीज भी टेंशन में थीं. दिल का दौरान पड़ने से उनकी मौत हो गई. दफीना के बाद परिवार के लोगों ने गुरुवार को घटना की तहरीर दी. थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी सुभाष चन्द्र गौतम का कहना है कि महिला की मौत हार्टअटैक के चलते हुई है. चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के घर चोरी; बेटे का ड्राइवर गिरफ्तार, घर में मिले पॉलीथिन में भरे रुपये

मेरठ : लिसाड़ी इलाके के एक कॉलोनी में घर में चोरी के बाद सदमे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. 5 नवंबर को घर से 50 हजार की नकदी समेत 10 लाख के जेवर चोरी हो गए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी. अब महिला की मौत के बाद परिवार के लोग और परेशान हो गए हैं. वहीं पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. (Video Credit; ETV Bharat)

थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अहमद नगर में 5 नवंबर को परिवार के लोग दावत में गए थे. सभी लोग भतीजे के वलीमे में गए थे. इस दौरान पीछे से बंद मकान का ताला तोड़कर चोर घर में घुस गए थे. चोरों ने घर में रखी 50 हजार की नकदी समेत करीब 10 लाख के जेवर चुरा लिए थे.

चोरी के बाद चोरों ने फ्रिज में रखी खाने-पीने की चीजें भी खा ली थी. इसके बाद छत के रास्ते फरार हो गए थे. घर के लोग वापस लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला. इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी.

घटना के बाद परिवार के लोग काफी परेशान थे. परिवार की बुजुर्ग महिला कनीज भी टेंशन में थीं. दिल का दौरान पड़ने से उनकी मौत हो गई. दफीना के बाद परिवार के लोगों ने गुरुवार को घटना की तहरीर दी. थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी सुभाष चन्द्र गौतम का कहना है कि महिला की मौत हार्टअटैक के चलते हुई है. चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के घर चोरी; बेटे का ड्राइवर गिरफ्तार, घर में मिले पॉलीथिन में भरे रुपये

Last Updated : Nov 8, 2024, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.