मेरठ : कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से करीब दो साल पहले एक चोरी हुई बाइक का नोएडा की सड़कों में चालान कटा है. यातायात पुलिस ने बाइक मालिक के मोबाइल पर चालान की कॉपी और उसकी रकम अदा करने का नोटिस भेजा है. इसके बाद से बाइक मालिक हैरानी में पड़ गया है और उसने एसएसपी से गुहार लगाई है. एसएसपी ने क्षेत्रीय पुलिस को चोरी की एफआईआर दर्ज कर बाइक बरामद करने का आदेश जारी किया है.
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जटोली निवासी साकिब अंसारी का कहना है कि दो साल पहले उसकी बाइक खिर्वा रोड स्थित कृष्णा काॅलोनी के पास से चोरी हो गई थी. शाकिब ने बताया कि उसने थाने पर बाइक चोरी की तहरीर भी दी थी, लेकिन थाना पुलिस ने बाइक चोरी का कोई मुकदमा नहीं लिखा था. उस दिन पुलिस ने आश्वासन देकर वापस कर दिया था.
साकिब का कहना है कि तभी से वह थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन बाइक की कोई जानकारी नहीं मिली. साकिब का आरोप है कि उसने कई बार अपनी एफआईआर की कॉपी मांगी तो पुलिसवालों ने कॉपी देने से इंकार कर दिया और टरका दिया गया. एसएसपी ऑफिस पहुंच साकिब ने बताया कि 29 मार्च को उसके मोबाइल पर नोएडा यातायात पुलिस का मैसेज आया था. मैसेज में बाइक के चालान का जिक्र है.
साकिब के अनुसार मैसेज पढ़ने के बाद वह कंकरखेड़ा थाने पहुंचा तो पुलिसवालों ने कहा कि नोएडा चले जाओ. वहां जाकर इसका पता चलेगा. जिसके बाद पीड़ित नोएडा गया, लेकिन उसे अब तक बाइक की जानकारी नहीं मिली है. मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने कंकरखेड़ा पुलिस को मामले में कार्रवाई का आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें : बाइक चुरा कर ले जा रहे चोर का हुआ एक्सीडेंट, घायल होने पर पुलिस ने दबोचा