ETV Bharat / state

मेरठ से दो साल पहले चोरी हुई बाइक का नोएडा में कटा चालान, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई गुहार - bike theft in meerut

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 10:31 AM IST

मेरठ से चोरी बाइक (Bike Theft in Meerut) का नोएडा में चालान होने पर मालिक के पास चालान भरने का नोटिस पहुंचा है. हालांकि बाइक मालिक ने पहले रिपोर्ट लिखाने का भरसक प्रयास किया था. बावूजद पुलिस टरकाती रही और अब मामले पेचीदा हो गया है.

Bike Theft in Meerut
Bike Theft in Meerut (Photo Credit: ETV Bharat)
बाइक चोरी की जानकारी देता साकिब अंसारी . (Video Credit : ETV Bharat)

मेरठ : कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से करीब दो साल पहले एक चोरी हुई बाइक का नोएडा की सड़कों में चालान कटा है. यातायात पुलिस ने बाइक मालिक के मोबाइल पर चालान की कॉपी और उसकी रकम अदा करने का नोटिस भेजा है. इसके बाद से बाइक मालिक हैरानी में पड़ गया है और उसने एसएसपी से गुहार लगाई है. एसएसपी ने क्षेत्रीय पुलिस को चोरी की एफआईआर दर्ज कर बाइक बरामद करने का आदेश जारी किया है.

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जटोली निवासी साकिब अंसारी का कहना है कि दो साल पहले उसकी बाइक खिर्वा रोड स्थित कृष्णा काॅलोनी के पास से चोरी हो गई थी. शाकिब ने बताया कि उसने थाने पर बाइक चोरी की तहरीर भी दी थी, लेकिन थाना पुलिस ने बाइक चोरी का कोई मुकदमा नहीं लिखा था. उस दिन पुलिस ने आश्वासन देकर वापस कर दिया था.



साकिब का कहना है कि तभी से वह थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन बाइक की कोई जानकारी नहीं मिली. साकिब का आरोप है कि उसने कई बार अपनी एफआईआर की कॉपी मांगी तो पुलिसवालों ने कॉपी देने से इंकार कर दिया और टरका दिया गया. एसएसपी ऑफिस पहुंच साकिब ने बताया कि 29 मार्च को उसके मोबाइल पर नोएडा यातायात पुलिस का मैसेज आया था. मैसेज में बाइक के चालान का जिक्र है.

साकिब के अनुसार मैसेज पढ़ने के बाद वह कंकरखेड़ा थाने पहुंचा तो पुलिसवालों ने कहा कि नोएडा चले जाओ. वहां जाकर इसका पता चलेगा. जिसके बाद पीड़ित नोएडा गया, लेकिन उसे अब तक बाइक की जानकारी नहीं मिली है. मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने कंकरखेड़ा पुलिस को मामले में कार्रवाई का आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ें : हाथरस एसपी ने चौकी इंचार्ज से कहा- आधे घंटे में चोरी हुई बाइक ढूंढ कर लाओ, वरना सस्पेंड कर दूंगा - Bike theft in Hathras

यह भी पढ़ें : बाइक चुरा कर ले जा रहे चोर का हुआ एक्सीडेंट, घायल होने पर पुलिस ने दबोचा

बाइक चोरी की जानकारी देता साकिब अंसारी . (Video Credit : ETV Bharat)

मेरठ : कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से करीब दो साल पहले एक चोरी हुई बाइक का नोएडा की सड़कों में चालान कटा है. यातायात पुलिस ने बाइक मालिक के मोबाइल पर चालान की कॉपी और उसकी रकम अदा करने का नोटिस भेजा है. इसके बाद से बाइक मालिक हैरानी में पड़ गया है और उसने एसएसपी से गुहार लगाई है. एसएसपी ने क्षेत्रीय पुलिस को चोरी की एफआईआर दर्ज कर बाइक बरामद करने का आदेश जारी किया है.

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जटोली निवासी साकिब अंसारी का कहना है कि दो साल पहले उसकी बाइक खिर्वा रोड स्थित कृष्णा काॅलोनी के पास से चोरी हो गई थी. शाकिब ने बताया कि उसने थाने पर बाइक चोरी की तहरीर भी दी थी, लेकिन थाना पुलिस ने बाइक चोरी का कोई मुकदमा नहीं लिखा था. उस दिन पुलिस ने आश्वासन देकर वापस कर दिया था.



साकिब का कहना है कि तभी से वह थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन बाइक की कोई जानकारी नहीं मिली. साकिब का आरोप है कि उसने कई बार अपनी एफआईआर की कॉपी मांगी तो पुलिसवालों ने कॉपी देने से इंकार कर दिया और टरका दिया गया. एसएसपी ऑफिस पहुंच साकिब ने बताया कि 29 मार्च को उसके मोबाइल पर नोएडा यातायात पुलिस का मैसेज आया था. मैसेज में बाइक के चालान का जिक्र है.

साकिब के अनुसार मैसेज पढ़ने के बाद वह कंकरखेड़ा थाने पहुंचा तो पुलिसवालों ने कहा कि नोएडा चले जाओ. वहां जाकर इसका पता चलेगा. जिसके बाद पीड़ित नोएडा गया, लेकिन उसे अब तक बाइक की जानकारी नहीं मिली है. मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने कंकरखेड़ा पुलिस को मामले में कार्रवाई का आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ें : हाथरस एसपी ने चौकी इंचार्ज से कहा- आधे घंटे में चोरी हुई बाइक ढूंढ कर लाओ, वरना सस्पेंड कर दूंगा - Bike theft in Hathras

यह भी पढ़ें : बाइक चुरा कर ले जा रहे चोर का हुआ एक्सीडेंट, घायल होने पर पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.