ETV Bharat / state

मेरठ कैंट बोर्ड को मिला नया अध्यक्ष, ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे ने संभाला कार्यभार - MEERUT CANTT BOARD - MEERUT CANTT BOARD

कैंट बोर्ड को आज अपना नया अध्यक्ष मिल गया. ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे ने सोमवार को कैंट बोर्ड दफ्तर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 9:27 PM IST

मेरठ : कैंट बोर्ड को आज अपना नया अध्यक्ष मिल गया. ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे ने सोमवार को कैंट बोर्ड दफ्तर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया. बता दें कि मेरठ कैंट बोर्ड के अध्यक्ष और पश्चिम यूपी सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर राजीव कुमार के ट्रांसफर होने के बाद से पद रिक्त चल रहा था.

मेरठ कैंट बोर्ड में आज नवनियुक्त अध्यक्ष ने चार्ज संभाल लिया. ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे अब कैंट बोर्ड के नए अध्यक्ष बन गs हैं. कैंट बोर्ड आफिस पहुंचकर ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे ने आधिकारिक तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया. पहली बार कैंट बोर्ड पहुंचने पर ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे को सीईओ ज्योति कुमार और नामित सदस्य डा सतीश शर्मा ने बुके देकर स्वागत किया. बता दें कि बीते कुछ समय पूर्व मेरठ कैंट बोर्ड के अध्यक्ष और पश्चिम यूपी सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर राजीव कुमार का ट्रांसफर हो गया था. उनके स्थानांतरण के बाद से अध्यक्ष की कुर्सी खाली थी.

सोमवार को केंट बोर्ड पहुंचने पर निखिल देशपांडे ने कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों से केंट बोर्ड के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस मौक़े HJ उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कैंट को देश में पूर्व की भांति स्वच्छता के लिए टॉप पर पहुंचाना. कहा कि मेरठ कैंट बोर्ड छावनी को सबसे सुंदर बनाने लिए सभी से मार्गदर्शन लेते हुए योजना बनाएंगे. बताया कि स्मार्ट कैंट के तहत कई कार्य कराने हैं, वहीं बहुत से ऐसे कार्य भी हैं जिनके बारे में उन्हें जानना भी है. कहा कि बेहतर प्रयास कर कैंट को सुंदर बनाना है.
ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे के कार्यभार संभालने के दौरान सीओ ज्योति कुमार, नामित सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा, ऑफिस सुपरीटेंडेंट जयपाल सिंह आदि से भी उन्होंने कैंट के विषय में जानकारी प्राप्त की.

मेरठ : कैंट बोर्ड को आज अपना नया अध्यक्ष मिल गया. ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे ने सोमवार को कैंट बोर्ड दफ्तर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया. बता दें कि मेरठ कैंट बोर्ड के अध्यक्ष और पश्चिम यूपी सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर राजीव कुमार के ट्रांसफर होने के बाद से पद रिक्त चल रहा था.

मेरठ कैंट बोर्ड में आज नवनियुक्त अध्यक्ष ने चार्ज संभाल लिया. ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे अब कैंट बोर्ड के नए अध्यक्ष बन गs हैं. कैंट बोर्ड आफिस पहुंचकर ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे ने आधिकारिक तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया. पहली बार कैंट बोर्ड पहुंचने पर ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे को सीईओ ज्योति कुमार और नामित सदस्य डा सतीश शर्मा ने बुके देकर स्वागत किया. बता दें कि बीते कुछ समय पूर्व मेरठ कैंट बोर्ड के अध्यक्ष और पश्चिम यूपी सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर राजीव कुमार का ट्रांसफर हो गया था. उनके स्थानांतरण के बाद से अध्यक्ष की कुर्सी खाली थी.

सोमवार को केंट बोर्ड पहुंचने पर निखिल देशपांडे ने कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों से केंट बोर्ड के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस मौक़े HJ उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कैंट को देश में पूर्व की भांति स्वच्छता के लिए टॉप पर पहुंचाना. कहा कि मेरठ कैंट बोर्ड छावनी को सबसे सुंदर बनाने लिए सभी से मार्गदर्शन लेते हुए योजना बनाएंगे. बताया कि स्मार्ट कैंट के तहत कई कार्य कराने हैं, वहीं बहुत से ऐसे कार्य भी हैं जिनके बारे में उन्हें जानना भी है. कहा कि बेहतर प्रयास कर कैंट को सुंदर बनाना है.
ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे के कार्यभार संभालने के दौरान सीओ ज्योति कुमार, नामित सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा, ऑफिस सुपरीटेंडेंट जयपाल सिंह आदि से भी उन्होंने कैंट के विषय में जानकारी प्राप्त की.

यह भी पढ़ें : 50 लाख रुपये की बीमा राशि के लिए बहन ने करा दी सगे भाई की हत्या, कार चालक के साथ रस्सी से घोंट दिया गला - Murder In Meerut

यह भी पढ़ें : बहन से छेड़छाड़ करने पर शिकायत की तो आरोपियों ने रॉड से भाई का सिर फोड़ा, FIR दर्ज - Meerut Crime News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.