कोटद्वार: लगातार बारिश से कोटद्वार क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मेरठ बुआखाल नेशनल हाईवे-534 पर जगह-जगह भूस्खलन और बोल्डर गिर रहे हैं. जिस कारण हाईवे लगातार बाधित हो रहा है. लोग जान जोखिम में डालकर हाईवे पर आवाजाही कर रहे हैं.
कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर भूस्खलन: वहीं कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर भूस्खलन के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने रात में उक्त मार्ग पर आवागमन बंद कर दी है. कोटद्वार उपजिलाधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि विगत वर्ष भारी बारिश से मार्ग पर तमाम जगह भूस्खलन जोन बन गए थे. वहीं इस मानसून सीजन में भी मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से जगह-जगह बाधित हो रहा है. कहा कि कोटद्वार दुगड्डा 15 किलोमीटर मार्ग में 10 डेंजर जोन बने हुए हैं. इसलिए लोगों को सचेत किया जा रहा है.
प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कई इलाकों को झमाझम बारिश हो सकती है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कुमाऊं मंडल के तीन जिलों में भारी से भारी बारिश होने का अंदेशा जताया गया है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार जिलों में तीव्र से तीव्र बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि प्रदेश में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशवासियों को अभी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है.