मेरठ : दौराला थाना क्षेत्र के सकोटी स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडरपास के गड्ढे में सोमवार को एक वृद्ध महिला गिर गई. महिला के शोर के मचाने पर राहगीरों की नजर उस पड़ी तो आननफानन कुछ लोगों से महिला के गड्ढे से निकाला. बताया जा रहा है कि गड्ढे में गिरने से महिला को मामूली चोटें आई थीं. वह अपने घर चली गई है.
जानकारी के अनुसार सकौती गांव निवासी बर्फी देवी (65) किसी काम से सकौती के बाजार में गई थी. खरीदारी करके वापस घर लौटने के दौरान वह निर्माणाधीन अंडरपास के बराबर से गुजरी तो वहां फिसलन की वजह से पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. गनीमत रही गड्ढे में पानी कम था. इस दौरान बर्फी देवी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए और किसी तरह महिला को गड्ढे से बाहर निकाला. इसके बाद परिजनों को फोन पर जानकारी दी और उसको घर पहुंचाया.
वहीं घटना के बाद आसपास के व्यापारियों लोगों ने रेलवे विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. व्यापारी अनिल कुमार का कहना था कि काफी दिनों से अंडरपास का निर्माण अधूरा पड़ा है. कई बार शिकायत करने के बाद भी रेलवे निर्माण कार्य पूरा नहीं करा रहा है. इसकी वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है. बुजुर्ग महिला के गड्ढे में गिरने से पहले कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं. दो पहिया वाहन सवार अक्सर चोटिल होते हैं.
यह भी पढ़ें : रोडवेज बस की टक्कर से दो युवकों की मौत
यह भी पढ़ें : स्कूल बस से कुचलकर छात्रा की मौत, जानें क्या है मामला