ETV Bharat / state

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल काॅलेज में होगा बच्चों के ब्लड कैंसर का मुफ्त इलाज - cancer treatment in gorakhpur

गोरखपुर के बीआरडी मेडकल काॅलेज में हेमटो आंकोलाजी यूनिट की स्थापना के बाद अब यहां बच्चों में होने वाले ब्लड कैंसर के इलाज में सहूलियत होगी. फिलहाल यहां 30 बेड का अलग वार्ड बनाया गया है. Cancer Treatment in Gorakhpu

बीआरडी मेडकल काॅलेज, गोरखपुर
बीआरडी मेडकल काॅलेज, गोरखपुर (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 1:01 PM IST

बीआरडी मेडकल काॅलेज, गोरखपुर में होगा बच्चों के ब्लड कैंसर का इलाज. (Video Credit-Etv Bharat)

गोरखपुर : स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से शहर का बीआरडी मेडिकल काॅलेज अपने खाते में बड़ी उपलब्धि दर्ज करने जा रहा है. हेमटो आंकोलाजी यूनिट की स्थापना के बाद अब यहां ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज की सुविधा भी मिलेगी. बाल रोग एवं चिकित्सा संस्थान की ओर से काम शुरू कर दिया गया है. ब्लड कैंसर से जूझ रहे बच्चों के उपचार के लिए 30 बेड का अलग वार्ड बनाया गया है. यहां सभी प्रकार की जांच और उपचार निःशुल्क होगा.

आंकोलॉजी यूनिट के प्रभारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि बाल रोग एवं चिकित्सा संस्थान में स्थापित इस यूनिट का संचालन शुरू हो गया है. यहां ब्लड कैंसर से पीड़ित दो बच्चों का उपचार भी चल रहा है.

डॉ. कुलदीप सिंह के मुताबिक ब्लड कैंसर में डायलिसिस करीब 3 साल तक चलती है. इतनी लंबी अवधि के लिए किसी भी परिजन को अपने बच्चों को लेकर काफी दूर इलाज के लिए दौड़ भाग करना बेहद ही कष्टकारी होता है. इलाज जहां दुख देता है वहीं इलाज के लिए धन की व्यवस्था करना भी परिवार के लिए बड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में यह यूनिट पूर्वांचल के लिए वरदान साबित होगी. यहां कीमोथेरेपी पूरी तरह निशुल्क है.

बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र शर्मा के अनुसार बच्चों को ब्लड कैंसर की जांच के साथ उपचार की सुविधा के लिए हेमेटो आंकोलॉजी यूनिट, चिकित्सा संस्थान में शुरू की गई है. यहां 30 बेड का नया वार्ड है. हालांकि अभी पीड़ित बच्चों की संख्या कम होने से उनका इलाज जनरल वार्ड में किया जा रहा है. संख्या बढ़ने पर नए वार्ड को संचालित किया जाएगा. वार्ड में इस यूनिट के खुल जाने से अब बच्चों के उपचार के लिए लखनऊ या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें : सलमान खान के प्रोड्यूसर विजय गलानी का लंदन में कैंसर से निधन

यह भी पढ़ें : BHU RESEARCH: जेनेटिक टेस्ट के बाद रोका जा सकता है ब्लड कैंसर का खतरा

बीआरडी मेडकल काॅलेज, गोरखपुर में होगा बच्चों के ब्लड कैंसर का इलाज. (Video Credit-Etv Bharat)

गोरखपुर : स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से शहर का बीआरडी मेडिकल काॅलेज अपने खाते में बड़ी उपलब्धि दर्ज करने जा रहा है. हेमटो आंकोलाजी यूनिट की स्थापना के बाद अब यहां ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज की सुविधा भी मिलेगी. बाल रोग एवं चिकित्सा संस्थान की ओर से काम शुरू कर दिया गया है. ब्लड कैंसर से जूझ रहे बच्चों के उपचार के लिए 30 बेड का अलग वार्ड बनाया गया है. यहां सभी प्रकार की जांच और उपचार निःशुल्क होगा.

आंकोलॉजी यूनिट के प्रभारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि बाल रोग एवं चिकित्सा संस्थान में स्थापित इस यूनिट का संचालन शुरू हो गया है. यहां ब्लड कैंसर से पीड़ित दो बच्चों का उपचार भी चल रहा है.

डॉ. कुलदीप सिंह के मुताबिक ब्लड कैंसर में डायलिसिस करीब 3 साल तक चलती है. इतनी लंबी अवधि के लिए किसी भी परिजन को अपने बच्चों को लेकर काफी दूर इलाज के लिए दौड़ भाग करना बेहद ही कष्टकारी होता है. इलाज जहां दुख देता है वहीं इलाज के लिए धन की व्यवस्था करना भी परिवार के लिए बड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में यह यूनिट पूर्वांचल के लिए वरदान साबित होगी. यहां कीमोथेरेपी पूरी तरह निशुल्क है.

बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र शर्मा के अनुसार बच्चों को ब्लड कैंसर की जांच के साथ उपचार की सुविधा के लिए हेमेटो आंकोलॉजी यूनिट, चिकित्सा संस्थान में शुरू की गई है. यहां 30 बेड का नया वार्ड है. हालांकि अभी पीड़ित बच्चों की संख्या कम होने से उनका इलाज जनरल वार्ड में किया जा रहा है. संख्या बढ़ने पर नए वार्ड को संचालित किया जाएगा. वार्ड में इस यूनिट के खुल जाने से अब बच्चों के उपचार के लिए लखनऊ या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें : सलमान खान के प्रोड्यूसर विजय गलानी का लंदन में कैंसर से निधन

यह भी पढ़ें : BHU RESEARCH: जेनेटिक टेस्ट के बाद रोका जा सकता है ब्लड कैंसर का खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.