श्रीनगर: गुलदार की चहलकदमी से आतंकित श्रीनगर शहर की जनता हलकान है. गुलदार कभी घरों की छतों पर तो कभी सुनसान सड़कों पर धमक रहा है. इतना ही नहीं अब गुलदार अब भीड़ भाड़ वाली जगहों पर आने से भी गुरेज नहीं कर रहा है. ताजा मामला बेस अस्पताल का है, जहां निर्माणाधीन पीओसी यूनिट के अंदर गुलदार घुस गया. जिसके बाद मरीज, तीमारदार के साथ ही अस्पताल में काम करने वाले भी डर के साये में हैं. जिसे देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है.
बेस अस्पताल की निर्माणाधीन पीओसी यूनिट में गुलदार के घुसने के बाद सख्त गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अनुसार अब किसी भी मेडिकल स्टूडेंट या स्टाफ के देर रात बाहर रहने पर सख्त रोक लगा दी गयी है. रात होने पर मरीजों को भी वार्ड में रहने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही कर्मचारियों को भी इससे सबंधित हिदायत दी गई है.
चमोली पोखरी से आये मरीज ने बताया उन्होंने अस्पताल में गुलदार देखा. वे उस समय अपना सिटी स्कैन करवाने के लिए गये थे. इस सम्बंध में उन्होंने अस्पताल को भी अवगत करवाया. अस्पताल में एमएस डॉक्टर अजय बिक्रम सिंह ने बताया अस्पताल में सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. रात में बाहर निकलने को लेकर भी गाइड लाइन बनाई गई है. सभी विभागों को इसके लिए सूचित किया गया है.
बता दें 3-4 फरवरी को श्रीनगर में गुलदार ने दो बच्चों को निवाला बनाया. इन दो घटनाओं के बाद श्रीनगर में विभिन्न जगहों पर गुलदारों के होने की सूचना मिली. एक अनुमान के मुताबिक इलाके में दर्जन गुलदार होने की संभावना जताई जा रही है. इन घटनाओं के बाद प्रशासन ने श्रीनगर में तीन दिन का कर्फ्य भी लगाया.
पढे़ं- श्रीनगर बेस अस्पताल परिसर में घुसा गुलदार, लोगों के उड़े होश, सीसीटीवी में हुआ कैद
पढे़ं- मैदान में उतरी राजाजी की 'रानी', श्रीनगर में लोगों को मिलेगा गुलदार के आतंक से निजात!