ETV Bharat / state

MDDA ने वीर गब्बर सिंह बस्ती के 60 अवैध मकानों को किया चिन्हित, लगाए लाल निशान, कल चलेगा बुलडोजर - MDDA demolished houses

MDDA Demolished Houses एमडीडीए ने देहरादून के वीर गब्बर सिंह बस्ती में 60 अवैध मकानों को ध्वस्त करने के लिए चिन्हित किया है. ये सभी मकान 2016 के बाद निर्माण हुए हैं.

MDDA Demolished Houses
MDDA ने वीर गब्बर सिंह बस्ती के 60 अवैध मकानों को किया चिन्हित (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 26, 2024, 10:07 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 10:13 PM IST

देहरादूनः राजधानी देहरादून में एनजीटी के आदेश के बाद मलिन बस्तियों में अतिक्रमण पर सोमवार से कार्रवाई जारी है. इस बार अतिक्रमण की कार्रवाई एमडीडीए कर रहा है. एमडीडीए द्वारा रिस्पना नदी के किनारे काठ बंगला और वीर गब्बर सिंह बस्ती में 11 मार्च 2016 के बाद हुए निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

सोमवार को एमडीडीए ने भारी पुलिस बल के साथ काठ बांग्ला बस्ती में 29 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया था. उसके बाद मंगलवार और बुधवार को एमडीडीए के अधिकारियों ने वीर गब्बर सिंह बस्ती में अवैध मकानों का चिन्हीकरण किया. इन दो दिन में 60 अवैध मकानों का चिन्हीकरण करते हुए नोटिस जारी किया गया है. साथ ही मकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को चिन्हित अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा.

सोमवार को काठ बंगला क्षेत्र के 125 घरों को चिन्हित किया गया. जिनमें से 29 घरों पर कार्रवाई की गई थी. इनमें से कुछ घर ऐसे भी हैं जिनके पास 2016 से पहले के कागजात हैं और उन घरों के कागजात देखने के बाद उन पर रोक लगा दी गई. साथ ही सोमवार की कार्रवाई के बाद एमडीडीए ने भारी पुलिस बल के साथ मंगलवार को भी कार्रवाई करने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और एमडीडीए को कार्रवाई रोकनी पड़ी.

बता दें कि एनजीटी के निर्देश पर साल 2016 के बाद किए गए निर्माण के सर्वे में कुल 524 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे. 89 अतिक्रमण नगर निगम की भूमि पर, 12 नगर पालिका मसूरी और 11 राजस्व भूमि पर पाए गए थे. दूसरी तरफ नगर निगम के नियंत्रण में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए जिस भूमि को एमडीडीए के नियंत्रण में दिया गया था. उस पर 412 से अधिक अतिक्रमण होने की बात सामने आई थी.

वहीं आपत्तियों पर सुनवाई करने के बाद एमडीडीए की भूमि पर चिन्हित 250 अवैध निर्माण की सूची तैयार की गई है. एमडीडीए को आगामी 30 जून तक कार्रवाई कर एनजीटी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है.

एमडीडीए पटवारी नाजिर ने बताया कि एमडीडीए ने सोमवार को काठ बंगला में अवैध मकानों पर कार्रवाई करते 29 मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी. उसके बाद मंगलवार और बुधवार को वीर गब्बर सिंह बस्ती में रहने वाले लोगों के दस्तावेजों को अधिकारियों द्वारा चेक किया गया. जिनके दस्तावेज साल 2016 से पहले के थे उनको छोड़ गया और जिनके साल 2016 के बाद के मकान थे, उनका चिन्हीकरण किया गया गया. दो दिन में 60 अवैध मकानों को चिन्हित करते हुए नोटिस चस्पा किया गया. गुरुवार को चिन्हित मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी में अतिक्रमण पर कार्रवाई: मसूरी में माल रोड पर हो रखे अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनिक के निर्देशों के बाद मसूरी माल रोड के पिक्चर पैलेस चौक से शहीद स्थल तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के कार्रवाई की गई. इस पर पटरी व्यापारियों ने जमकर विरोध किया. पटरी व्यापारियों के विरोध को लेकर कोतवाल मसूरी अरविंद चौधरी मौके पर पहुंचे और पटरी व्यापारियों को मालरोड पर किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः अवैध निर्माण पर एमडीडीए का कार्रवाई, रिस्पना नदी के किनारे बने 59 घरों को तोड़ा गया

देहरादूनः राजधानी देहरादून में एनजीटी के आदेश के बाद मलिन बस्तियों में अतिक्रमण पर सोमवार से कार्रवाई जारी है. इस बार अतिक्रमण की कार्रवाई एमडीडीए कर रहा है. एमडीडीए द्वारा रिस्पना नदी के किनारे काठ बंगला और वीर गब्बर सिंह बस्ती में 11 मार्च 2016 के बाद हुए निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

सोमवार को एमडीडीए ने भारी पुलिस बल के साथ काठ बांग्ला बस्ती में 29 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया था. उसके बाद मंगलवार और बुधवार को एमडीडीए के अधिकारियों ने वीर गब्बर सिंह बस्ती में अवैध मकानों का चिन्हीकरण किया. इन दो दिन में 60 अवैध मकानों का चिन्हीकरण करते हुए नोटिस जारी किया गया है. साथ ही मकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को चिन्हित अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा.

सोमवार को काठ बंगला क्षेत्र के 125 घरों को चिन्हित किया गया. जिनमें से 29 घरों पर कार्रवाई की गई थी. इनमें से कुछ घर ऐसे भी हैं जिनके पास 2016 से पहले के कागजात हैं और उन घरों के कागजात देखने के बाद उन पर रोक लगा दी गई. साथ ही सोमवार की कार्रवाई के बाद एमडीडीए ने भारी पुलिस बल के साथ मंगलवार को भी कार्रवाई करने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और एमडीडीए को कार्रवाई रोकनी पड़ी.

बता दें कि एनजीटी के निर्देश पर साल 2016 के बाद किए गए निर्माण के सर्वे में कुल 524 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे. 89 अतिक्रमण नगर निगम की भूमि पर, 12 नगर पालिका मसूरी और 11 राजस्व भूमि पर पाए गए थे. दूसरी तरफ नगर निगम के नियंत्रण में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए जिस भूमि को एमडीडीए के नियंत्रण में दिया गया था. उस पर 412 से अधिक अतिक्रमण होने की बात सामने आई थी.

वहीं आपत्तियों पर सुनवाई करने के बाद एमडीडीए की भूमि पर चिन्हित 250 अवैध निर्माण की सूची तैयार की गई है. एमडीडीए को आगामी 30 जून तक कार्रवाई कर एनजीटी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है.

एमडीडीए पटवारी नाजिर ने बताया कि एमडीडीए ने सोमवार को काठ बंगला में अवैध मकानों पर कार्रवाई करते 29 मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी. उसके बाद मंगलवार और बुधवार को वीर गब्बर सिंह बस्ती में रहने वाले लोगों के दस्तावेजों को अधिकारियों द्वारा चेक किया गया. जिनके दस्तावेज साल 2016 से पहले के थे उनको छोड़ गया और जिनके साल 2016 के बाद के मकान थे, उनका चिन्हीकरण किया गया गया. दो दिन में 60 अवैध मकानों को चिन्हित करते हुए नोटिस चस्पा किया गया. गुरुवार को चिन्हित मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी में अतिक्रमण पर कार्रवाई: मसूरी में माल रोड पर हो रखे अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनिक के निर्देशों के बाद मसूरी माल रोड के पिक्चर पैलेस चौक से शहीद स्थल तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के कार्रवाई की गई. इस पर पटरी व्यापारियों ने जमकर विरोध किया. पटरी व्यापारियों के विरोध को लेकर कोतवाल मसूरी अरविंद चौधरी मौके पर पहुंचे और पटरी व्यापारियों को मालरोड पर किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः अवैध निर्माण पर एमडीडीए का कार्रवाई, रिस्पना नदी के किनारे बने 59 घरों को तोड़ा गया

Last Updated : Jun 26, 2024, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.