ETV Bharat / state

धर्मशाला में ब्रिटेन की महिला से छेड़छाड़, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार - British woman molestion case - BRITISH WOMAN MOLESTION CASE

Mcleodganj Police arrested accused for molesting British woman: धर्मशाला में ब्रिटेन की महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला दवा लेकर घर लौट रही थी, इसी दौरान एक स्थानीय युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी की. पीड़िता की शिकायत पर मैक्लोडगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 7:49 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही है. धर्मशाला में विदेशी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के दो मामले सामने आए हैं. एक ओर जहां पोलैंड की एक महिला को स्थानीय युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. वहीं, दूसरी ओर दवा लेकर लौट रही एक ब्रिटेन की महिला से एक युवक ने छेड़छाड़ की. दोनों ही आरोपी स्थानीय युवक बताए जा रहे हैं.

धर्मशाला के साथ लगते मैक्लोडगंज में ब्रिटेन से आई महिला के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मैक्लोडगंज थाना में पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के साथ अश्लील हरकतें और उसका पीछा करने वाला युवक स्थानीय बताया जा रहा है.

छेड़छाड़ का आरोपी अनु कुमार धर्मशाला के नड्डी का रहने वाला है. उसकी उम्र 27 साल और शिकायतकर्ता महिला की 54 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ और पीछा करते वक्त आरोपी शराब के नशे में धुत था. पुलिस के मुताबिक भारतीय मूल की ब्रिटेन की नागरिक महिला बीते 8 जून को धर्मशाला में अपने बेटे से मिलने आई थी. उसका बेटा मैक्लोडगंज में संगीत की शिक्षा ले रहा है. बीते 11 जून की रात नौ बजे वह नड्डी बाजार में अर्पणा मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर घर लौट रही थीं, इस दौरान एक युवक ने उसका पीछा किया और उसे मारने की कोशिश की.

शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ अश्लील हरकत करने वाले लड़के ने संतरी रंग की कमीज और सफेद रंग का पायजामा पहन रखा था. महिला ने जब उसे वहां से जाने को कहा तो लड़का एकदम उनके मुंह की तरफ आया और अश्लील हरकतें करने लगा. युवक ने उसे खींचने की कोशिश की और कंधे पर भी जोर से हाथ मारा. महिला के हाथ में छतरी थी, उन्होंने छतरी से अपने आप को बचने की कोशिश की और सहायता के लिए चिल्लाने लगी. इसके बाद आरोपी कच्चे रास्ते से नड्डी बाजार की तरफ भाग गया.

जिला कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मैक्लोडगंज में मामला दर्ज कर लिया है. महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर पोलैंड की महिला से दुष्कर्म, स्थानीय युवक पर लगा आरोप, मैकलोडगंज थाना में मामला दर्ज

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही है. धर्मशाला में विदेशी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के दो मामले सामने आए हैं. एक ओर जहां पोलैंड की एक महिला को स्थानीय युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. वहीं, दूसरी ओर दवा लेकर लौट रही एक ब्रिटेन की महिला से एक युवक ने छेड़छाड़ की. दोनों ही आरोपी स्थानीय युवक बताए जा रहे हैं.

धर्मशाला के साथ लगते मैक्लोडगंज में ब्रिटेन से आई महिला के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मैक्लोडगंज थाना में पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के साथ अश्लील हरकतें और उसका पीछा करने वाला युवक स्थानीय बताया जा रहा है.

छेड़छाड़ का आरोपी अनु कुमार धर्मशाला के नड्डी का रहने वाला है. उसकी उम्र 27 साल और शिकायतकर्ता महिला की 54 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ और पीछा करते वक्त आरोपी शराब के नशे में धुत था. पुलिस के मुताबिक भारतीय मूल की ब्रिटेन की नागरिक महिला बीते 8 जून को धर्मशाला में अपने बेटे से मिलने आई थी. उसका बेटा मैक्लोडगंज में संगीत की शिक्षा ले रहा है. बीते 11 जून की रात नौ बजे वह नड्डी बाजार में अर्पणा मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर घर लौट रही थीं, इस दौरान एक युवक ने उसका पीछा किया और उसे मारने की कोशिश की.

शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ अश्लील हरकत करने वाले लड़के ने संतरी रंग की कमीज और सफेद रंग का पायजामा पहन रखा था. महिला ने जब उसे वहां से जाने को कहा तो लड़का एकदम उनके मुंह की तरफ आया और अश्लील हरकतें करने लगा. युवक ने उसे खींचने की कोशिश की और कंधे पर भी जोर से हाथ मारा. महिला के हाथ में छतरी थी, उन्होंने छतरी से अपने आप को बचने की कोशिश की और सहायता के लिए चिल्लाने लगी. इसके बाद आरोपी कच्चे रास्ते से नड्डी बाजार की तरफ भाग गया.

जिला कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मैक्लोडगंज में मामला दर्ज कर लिया है. महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर पोलैंड की महिला से दुष्कर्म, स्थानीय युवक पर लगा आरोप, मैकलोडगंज थाना में मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.